ETV Bharat / international

तुर्की के इस्तांबुल में रनवे पर फिसला विमान, तीन की मौत, 179 घायल - 179 लोग घायल

तुर्की के इस्तांबुल शहर में यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया. इस घटना में 179 लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है.

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:58 AM IST

इस्तांबुल : तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. हादसे के समय विमान में 183 लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 179 लोग घायल हुए हैं.

एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इजमिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया. प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है. बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया.

घटनास्थल का वीडियो

तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया.

पढ़ें- फ्लोरिडा में अंतिम संस्कार के दौरान गोलीबारी, दो लोगों की मौत

सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए.

इस्तांबुल : तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. हादसे के समय विमान में 183 लोग सवार थे. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 179 लोग घायल हुए हैं.

एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इजमिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया. प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है. बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया.

घटनास्थल का वीडियो

तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया.

पढ़ें- फ्लोरिडा में अंतिम संस्कार के दौरान गोलीबारी, दो लोगों की मौत

सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए.

Intro:Body:

link for photo



https://www.aninews.in/news/world/asia/death-toll-from-jet-hard-landing-in-turkey-reaches-3-number-of-injured-up-to-17920200206060632/



तुर्की में विमान रनवे से फिसला, तीन टुकड़े हुए, 120 लोग घायल



इस्तांबुल, पांच फरवरी (एएफपी) तुर्की के इस्तांबुल शहर में बुधवार को एक यात्री विमान हवाईअड्डे पर उतरते समय रनवे से फिसल गया और उसके तीन टुकड़े हो गए. हादसे के समय विमान में 177 लोग सवार थे.



अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन 120 लोग घायल हो गए.



एनटीवी प्रसारक ने बताया कि विमान इज़मिर शहर के एजियन से खराब मौसम में इस्तांबुल के साहिबा गोकचेन हवाईअड्डे पर आया. प्रसारक ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान और उसके अंदर लगी आग की तस्वीर भी जारी की है. बाद में अग्निशमन दल ने आग को बुझा दिया.



तुर्की के टेलीविजन चैनल पर प्रसारण में टूटे हुए हिस्से और पिछले हिस्से में डैने के करीब से यात्रियों को बाहर निकलते हुए देखा गया.



सरकारी प्रसारक टीआरटी के मुताबिक विमान तुर्की की किफायती विमानन कंपनी पेगैसस एयरलाइंस का है और हादसे के समय उसमें 177 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.



तुर्की के परिवहन मंत्री मेहमत काहित तुरहान ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई और अधिकतर यात्री स्वयं विमान से बाहर निकल आए.


Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.