मनीला : फिलीपींस के मनीला एयरपोर्ट से रविवार को जापान के लिए उड़ान भरने को तैयार एक प्लेन में अचानक आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
मनीला हवाई अड्डे के महाप्रबंधक एड मोनरियल ने बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्य और दो यात्री सवार थे. यह विमान टोक्यो से एक मरीज लाने के लिए जा रहा था, तभी रनवे के आखिरी छोर पर उसमें लग गई.
मोनरिल ने मीडिया को बताया कि विमान में सवार कोई व्यक्ति जिंदा नहीं बचा. उन्होंने कहा कि बोर्ड पर आठ में से दो विदेशी व्यक्ति थे. उनमें से एक अमेरिकी और एक कनाडा का रहने वाला था. अन्य छह लोग फिलीपींस के निवासी थे.
उन्होंने कहा कि आग की लपटों को देखकर बचावकर्मी दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आग बुझाने के लिए बचावकर्मियों ने फोम का सहारा लिया.
पढ़ें : कनाडा में प्लेन क्रैश, सात लोगों की मौत
हालांकि आग किस वजह से लगी, यह पता नहीं चल पाया है. एयरपोर्ट के कर्मचारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.