ETV Bharat / international

कजाख्स्तान विमान हादसे में 15 लोगों की मौत, 66 अन्य घायल

कजाख्स्तान के अल्माती अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं. विमान में सौ यात्री सवार थे.

ETV BHARAT
दुर्घटनाग्रस्त विमान
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Dec 27, 2019, 1:49 PM IST

नूर-सुल्तान : कजाख्स्तान के अल्माती अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और कम से कम 66 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से गंभीर रूप से घायल 50 लोगों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

अल्माती के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विमान में 100 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

कजाख्स्तान विमान हादसा

विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कंक्रीट के बाड़े और दो मंजिला भवन से टकरा गया था. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया.

पढ़ें- चिली : जंगल में फैली आग बंदरगाह तक पहुंची, क्रिसमस पर बेघर हुए कई परिवार

अल्माती हवाईअड्डे ने अपने फेसबुक पन्ने पर एक बयान में कहा कि कोई आग नहीं लगी थी. हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरु हो गया. विमान नूर-सुल्तान जा रहा था.

विमान की पहचान मध्यम आकार के दो टर्बोफैन वाले जेट एयरलाइनर फोक्कर-100 के रूप में हुई है. विमान का निर्माण करने वाली कंपनी 1996 में दिवालीया हो गई और उसके अगले ही साल फोक्कर-100 विमानों का निर्माण रुक गया.

एएफपी की खबर के अनुसार कजाख्स्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने पीड़ित परिवारों को अनुगह राशि देने की बात कही है.

उन्होंने ट्वीट किया कि हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जाएगी.

तोकायेव ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच करने के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया गया है.

नूर-सुल्तान : कजाख्स्तान के अल्माती अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कम से कम 15 लोग मारे गए हैं और कम से कम 66 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से गंभीर रूप से घायल 50 लोगों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

अल्माती के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. विमान में 100 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

कजाख्स्तान विमान हादसा

विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद कंक्रीट के बाड़े और दो मंजिला भवन से टकरा गया था. हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया.

पढ़ें- चिली : जंगल में फैली आग बंदरगाह तक पहुंची, क्रिसमस पर बेघर हुए कई परिवार

अल्माती हवाईअड्डे ने अपने फेसबुक पन्ने पर एक बयान में कहा कि कोई आग नहीं लगी थी. हादसे के तुरंत बाद राहत कार्य शुरु हो गया. विमान नूर-सुल्तान जा रहा था.

विमान की पहचान मध्यम आकार के दो टर्बोफैन वाले जेट एयरलाइनर फोक्कर-100 के रूप में हुई है. विमान का निर्माण करने वाली कंपनी 1996 में दिवालीया हो गई और उसके अगले ही साल फोक्कर-100 विमानों का निर्माण रुक गया.

एएफपी की खबर के अनुसार कजाख्स्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्त तोकायेव ने पीड़ित परिवारों को अनुगह राशि देने की बात कही है.

उन्होंने ट्वीट किया कि हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जाएगी.

तोकायेव ने कहा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, इसकी जांच करने के लिए एक सरकारी आयोग का गठन किया गया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 27, 2019, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.