ETV Bharat / international

हांगकांग : महिला मरीज का पालतू कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित - corona virus in hong kong

कोरोना वायरस के संक्रमण से एक पालतू कुत्ते के ग्रसित होने की खबर सामने आई है. दरअसल हांगकांग में एक 60 वर्षीय महिला मरीज के कुत्ते में इस वायरस की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे एक पशु केंद्र में पृथक रखा गया था.

pet-dog-infected-with-corona-virus-in-hong-kong
हांगकांग में पालतू कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 11:17 PM IST

हांगकांग : हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है.

यह कुत्ता 60 वर्षीय एक महिला मरीज का है. इस कुत्ते के ‘आंशिक रूप से’ कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इस कुत्ते को शुक्रवार से एक पशु केंद्र में पृथक रखा गया था.

शहर के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (एएफसीडी) ने पामेरियन कुत्ते की जांच की और वह इससे पीड़ित मिला.

एएफसीडी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं. उन्होंने कहा, 'यह संभवत: मानव से जानवर में संक्रमण का मामला है.'

पढ़ें : कोरोना का कहर : लुफ्थांसा एयरलाइंस 150 विमानों को करेगी ग्राउंड, पेटीएम कर्मचारी वायरस की चपेट में

कुत्ते में हालांकि कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है. कोरोना वायरस से पीड़ित सभी लोगों के पालतू जानवरों को 14 दिनों के लिए पृथक रखा जाएगा. दो कुत्तों को पहले से ही अलग रखा जा रहा है.

हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

हांगकांग : हांगकांग में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला के पालतू कुत्ते में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. मानव से जानवर में इस वायरस के संक्रमण का यह संभवत: पहला मामला है.

यह कुत्ता 60 वर्षीय एक महिला मरीज का है. इस कुत्ते के ‘आंशिक रूप से’ कोरोना वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. इस कुत्ते को शुक्रवार से एक पशु केंद्र में पृथक रखा गया था.

शहर के कृषि, मत्स्य संरक्षण विभाग (एएफसीडी) ने पामेरियन कुत्ते की जांच की और वह इससे पीड़ित मिला.

एएफसीडी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और पशु स्वास्थ्य विश्व संगठन के विशेषज्ञ कुत्ते में कोरोना वायरस की पुष्टि को लेकर एकमत हैं. उन्होंने कहा, 'यह संभवत: मानव से जानवर में संक्रमण का मामला है.'

पढ़ें : कोरोना का कहर : लुफ्थांसा एयरलाइंस 150 विमानों को करेगी ग्राउंड, पेटीएम कर्मचारी वायरस की चपेट में

कुत्ते में हालांकि कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखा है. कोरोना वायरस से पीड़ित सभी लोगों के पालतू जानवरों को 14 दिनों के लिए पृथक रखा जाएगा. दो कुत्तों को पहले से ही अलग रखा जा रहा है.

हांगकांग में अब तक कोरोना वायरस के 102 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.