काठमांडूः नेपाल के रोलपा जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक घर के आने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के आधार पर घटना शनिवार को हुई जब भूस्खलन की चपेट में एक घर आ गया जिसके बाद उस परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए.
जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी चित्र बहादुर गुरुंग ने कहा कि भूस्खलन में एक घर और तीन गौशालाएं मलबे के नीचे दब गए.
अखबार ने उनके हवाले से कहा, समझा जाता है कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल ले जाने में दो दिनों का वक्त लगेगा क्योंकि बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से थवांग जाने वाली सड़क बाधित हो गई है.
ये भी पढ़ेंः दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत, अब पाइपलाइन से नेपाल जाएगा तेल
रोलपा के मुख्य जिला अधिकारी लक्ष्मण ढाकल ने कहा कि घटनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रवाना करने की तैयारियां चल रही हैं.
अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन में 42 मवेशी भी मारे गए