ETV Bharat / international

नेपाल में भूस्खलन में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत - नेपाल में भूस्खलन

नेपाल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है. मृतक एक ही परिवार के हैं. जानें क्या है पूरा मामला..

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:01 PM IST

काठमांडूः नेपाल के रोलपा जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक घर के आने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर घटना शनिवार को हुई जब भूस्खलन की चपेट में एक घर आ गया जिसके बाद उस परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए.

जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी चित्र बहादुर गुरुंग ने कहा कि भूस्खलन में एक घर और तीन गौशालाएं मलबे के नीचे दब गए.

अखबार ने उनके हवाले से कहा, समझा जाता है कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल ले जाने में दो दिनों का वक्त लगेगा क्योंकि बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से थवांग जाने वाली सड़क बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ेंः दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत, अब पाइपलाइन से नेपाल जाएगा तेल

रोलपा के मुख्य जिला अधिकारी लक्ष्मण ढाकल ने कहा कि घटनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रवाना करने की तैयारियां चल रही हैं.

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन में 42 मवेशी भी मारे गए

काठमांडूः नेपाल के रोलपा जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में एक घर के आने से परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के आधार पर घटना शनिवार को हुई जब भूस्खलन की चपेट में एक घर आ गया जिसके बाद उस परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए.

जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी चित्र बहादुर गुरुंग ने कहा कि भूस्खलन में एक घर और तीन गौशालाएं मलबे के नीचे दब गए.

अखबार ने उनके हवाले से कहा, समझा जाता है कि पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को जिला अस्पताल ले जाने में दो दिनों का वक्त लगेगा क्योंकि बारिश के कारण हुए भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से थवांग जाने वाली सड़क बाधित हो गई है.

ये भी पढ़ेंः दक्षिण एशिया के पहले क्रॉस-बॉर्डर प्रोजेक्ट की हुई शुरूआत, अब पाइपलाइन से नेपाल जाएगा तेल

रोलपा के मुख्य जिला अधिकारी लक्ष्मण ढाकल ने कहा कि घटनास्थल पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम रवाना करने की तैयारियां चल रही हैं.

अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन में 42 मवेशी भी मारे गए

ZCZC
PRI ESPL INT
.KATHMANDU FES57
NEPAL-LANSLIDE
Six from same family killed in Nepal landslide
         Kathmandu, Sep 14 (PTI) Six people, belonging to the same family, were killed after landslide triggered by heavy rain buried their house in Nepal's Rolpa district, a media report said on Saturday.
         The incident happened on Saturday when the landslide struck the family's house following which all of its members were buried under the debris, the Himalayan Times reported.
         Chitra Bahadur Gurung, an officer from the District Police Office, said landslide had buried one house and three cowsheds.
         "It is learnt that it will take two days to ferry the bodies to district hospital for post-mortem as landslides and flash floods triggered by rainfall have obstructed road leading to Thawang," he was quoted as saying by the paper.
         Laxman Dhakal, the chief district officer of Rolpa, said preparations were on to dispatch a team of health workers to the spot.
         Officials said 42 cattles were also killed in the landslide. PTI
RUP
09142051
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.