ETV Bharat / international

चीन के सिचुआन प्रांत में 5.3 तीव्रता का भूकंप, 31 घायल

चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत में आए भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं. इससे पहले इलाके में 17 जून को आए भूकंप में 13 लोगों की जान चली गई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Jun 23, 2019, 9:37 PM IST

बीजिंग: एक 5.3 भूकंप ने शनिवार को चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत को हिला दिया. एक ही सप्ताह में इलाके में यह दूसरा भूकंप है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप से किसी भी तरह की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है, जो कि 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर लगभग 10.30 बजे (स्थानीय समय) में आई है.

फाइल फॉटेज

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, रात 10.29 बजे शनिवार को 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया, जिसका केंद्र 28.43 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.77 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा.

पढ़ें- बर्मिंघम में 'इंटरनेशनल कश्मीर कॉन्फ्रेंस ऑन पीस' का आयोजन, POC के हालातों पर हुई चर्चा

बता दें कि इससे पहले 17 जून को रिक्टर स्केल पर 6 मापन का भूकंप आया था, जिसमें यिबिन कंट्री में झटके लगे. इसमें 13 लोग मारे गए और 220 अन्य घायल हो गए. 80 हजार लोगों को स्थान छोड़कर भेजा गया.

बीजिंग: एक 5.3 भूकंप ने शनिवार को चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत को हिला दिया. एक ही सप्ताह में इलाके में यह दूसरा भूकंप है.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप से किसी भी तरह की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है, जो कि 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर लगभग 10.30 बजे (स्थानीय समय) में आई है.

फाइल फॉटेज

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, रात 10.29 बजे शनिवार को 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया, जिसका केंद्र 28.43 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.77 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा.

पढ़ें- बर्मिंघम में 'इंटरनेशनल कश्मीर कॉन्फ्रेंस ऑन पीस' का आयोजन, POC के हालातों पर हुई चर्चा

बता दें कि इससे पहले 17 जून को रिक्टर स्केल पर 6 मापन का भूकंप आया था, जिसमें यिबिन कंट्री में झटके लगे. इसमें 13 लोग मारे गए और 220 अन्य घायल हो गए. 80 हजार लोगों को स्थान छोड़कर भेजा गया.

ZCZC
PRI ESPL INT
.HONGKONG FES67
CHINA-QUAKE
Shallow 5.3 quake shakes southwest China
         Hong Kong, Jun 22 (AFP) A shallow 5.3 earthquake shook China's southwest Sichuan Province on Saturday, less than a week after a larger quake in the same region killed 13 and left dozens injured.
         There were no immediate reports of casualties or damage from the earthquake that occured at about 10.30 pm (local time) at a depth of 10 kilometres (6 miles), according to the US Geological Survey.
         It hit about 18 kilometres east of the town of Xunchang and 43 kilometres southeast of Yibin city, which has a population of some 250,000 people, USGS said.
         An earthquake near Yibin struck on Monday, forcing more than 8,000 people to relocate as a large number of structures were damaged or collapsed.
         State TV showed rescuers dragging survivors to safety from rubble, while cracks appeared in several roads and a major highway was closed.
         Earthquakes regularly strike Sichuan, where a powerful 7.9-magnitude quake left 87,000 people dead or missing in 2008. (AFP)
MRJ
MRJ
06222133
NNNN
Last Updated : Jun 23, 2019, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.