बीजिंग: एक 5.3 भूकंप ने शनिवार को चीन के दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत को हिला दिया. एक ही सप्ताह में इलाके में यह दूसरा भूकंप है.
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप से किसी भी तरह की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं मिली है, जो कि 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर लगभग 10.30 बजे (स्थानीय समय) में आई है.
चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, रात 10.29 बजे शनिवार को 10 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप आया, जिसका केंद्र 28.43 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.77 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा.
पढ़ें- बर्मिंघम में 'इंटरनेशनल कश्मीर कॉन्फ्रेंस ऑन पीस' का आयोजन, POC के हालातों पर हुई चर्चा
बता दें कि इससे पहले 17 जून को रिक्टर स्केल पर 6 मापन का भूकंप आया था, जिसमें यिबिन कंट्री में झटके लगे. इसमें 13 लोग मारे गए और 220 अन्य घायल हो गए. 80 हजार लोगों को स्थान छोड़कर भेजा गया.