ETV Bharat / international

जापान में बाढ़ और जमीन धंसने से 10 लोगों की मौत - flood and landslide incident in japan

कुछ दिन पहले जापान में आए हगिबिस तूफान से 80 लोगों की मौत हो गई थी. तो वहीं आज जापान की राजधानी के पूर्वी शहर में वर्षाजनित हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

प्रतीकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:31 PM IST

टोक्यो : टोक्यो के पूर्वी शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और जमीन धंसने की घटनाओं में करीब 10 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं दो लोग अभी लापता है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आधिकारियों को राहत समाग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

बता दें, शिबा प्रांत के मिदोरी जिले में जमीन धंसने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. निकटवर्ती इचिहारा शहर में भी जमीन धंसने से एक महिला की जान चली गई. वहीं नराता और चोनान शहर में दो गोताखोरों की मौत उनके वाहन डूबने से हो गई.

शिबा प्रान्त में बचावकर्मी दो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं फुकुशिमा में भी दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.

गौरतलब है, जापान में करीब दो हफ्ते पहले 'हगिबिस' तूफान के कारण आई बाढ़ ने भी तबाही मचाई थी. इसमें करीब 80 लोगों की जान चली गई थी.

पढ़ें : जापान के 126वें सम्राट नारुहितो का राज्याभिषेक

प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने शनिवार सुबह आपातकालीन कार्य बल की एक बैठक की और बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया.

टोक्यो : टोक्यो के पूर्वी शहरों में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और जमीन धंसने की घटनाओं में करीब 10 लोगों की मौत हो गई. तो वहीं दो लोग अभी लापता है. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आधिकारियों को राहत समाग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

बता दें, शिबा प्रांत के मिदोरी जिले में जमीन धंसने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौत हो गई. निकटवर्ती इचिहारा शहर में भी जमीन धंसने से एक महिला की जान चली गई. वहीं नराता और चोनान शहर में दो गोताखोरों की मौत उनके वाहन डूबने से हो गई.

शिबा प्रान्त में बचावकर्मी दो लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं. वहीं फुकुशिमा में भी दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.

गौरतलब है, जापान में करीब दो हफ्ते पहले 'हगिबिस' तूफान के कारण आई बाढ़ ने भी तबाही मचाई थी. इसमें करीब 80 लोगों की जान चली गई थी.

पढ़ें : जापान के 126वें सम्राट नारुहितो का राज्याभिषेक

प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने शनिवार सुबह आपातकालीन कार्य बल की एक बैठक की और बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया.

ZCZC
PRI GEN INT
.TOKYO FGN12
JAPAN-LD FLOOD
Rescuers hunt for missing as landslides, floods kill 10 in Japan
(Eds: Updating toll)
         Tokyo, Oct 26 (AFP) Rescuers worked by hand to clear debris from a landslide triggered by heavy rains in central Japan on Saturday, as the toll from the storms rose to 10 dead with a further three people reportedly missing.
         Aerial footage showed emergency workers removing wreckage from two houses that were swept away in Chiba, southeast of Tokyo, just two weeks after a deadly typhoon barrelled through the area.
         Nine people were killed by landslides and floods in the region, including two elderly men found dead in submerged cars, officials and news reports said.
A woman in her 40s was found dead near the coast in eastern Fukushima, according to a fire department official.
         Police divers were deployed to search for those unaccounted for, with public broadcaster NHK putting the number of missing at three.
         Thousands of people were forced to spend the night in Narita airport after train services were suspended, it added.
         "Water was flowing in my garden like a river," a 75-year-old man told NHK. "Rain was heavier than during the typhoon." Two weeks ago, Typhoon Hagibis slammed into the east coast of Japan, killing more than 80 people. Many river banks and levees that were breached during Hagibis have yet to be repaired.
         The rescue effort received some relief when the Japan Meteorological Agency downgraded warnings of landslides and floods as rains eased on Saturday morning in many regions.
         Non-mandatory evacuation orders were also lifted in many areas, although 1,800 people were still in shelters, NHK reported. (AFP)
RS
10261225
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.