यरुशलम : इजराइल में हिंसक झड़प होने की खबर आई है. इसके मुताबिक, यहां यरुशलम के अल-अक्सा मस्जिद परिसर के बाहर शुक्रवार शाम सैकड़ों फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस में भीषण झड़प हो गई.
फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरों और बोतलों से हमला कर दिया. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फिलिस्तीनियों पर रबर की गोलियां बरसाई और ग्रेनेड भी दागे.
बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीनियों के बीच सप्ताह भर से जारी तनाव फिर से बढ़ गया. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट आपातकालीन सेवा के मुताबिक झड़प में 53 लोग घायल हाे गए, इनमें से 23 लोगाें काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल से जारी वीडियो फुटेज में वहां पहुंचे लोगों को पुलिस पर कुर्सियां, जूते और पत्थर फेंकते हुए दिखाया गया है, स्थिति काे काबू में करने के लिए इजराइली पुलिस ने अल-अक्सा की ओर जाने वाले फाटकों को बंद कर दिया.
इजरायली पुलिस ने कहा कि वेस्ट बैंक के जेनिन शहर के पास बेस पर तीन हमलावरों ने गोलीबारी की थी. बता दें कि अल-अक्सा मस्जिद में रमजान की अंतिम शुक्रवार की प्रार्थना में लगभग 70,000 लाेग शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : WHO ने चीनी कोविड वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी
यहां इस्लामिक आतंकवादी समूह हमास के हरे झंडे लहराने और हमास के नारे लगाने की भी खबर है.