इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सेना ने मेजर रैंक के एक सेवारत अधिकारी को शक्तियों के 'दुरुपयोग' करने के लिये आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सैन्य अदालत के फैसले पर सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की मुहर लगने के बाद मंगलवार को यह एलान कर दिया गया.
हालांकि मेजर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पढ़ेंः पाकिस्तान टेनिस महासंघ ने डेविस कप के वेन्यू को बदलने से किया इनकार
सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के बयान के अनुसार मेजर के खिलाफ 'फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल' में मुकदमा चल रहा था. मेजर को अधिकारों के शक्तियों का 'दुरुपयोग' का दोषी पाया गया.
उल्लेखनीय है इस मामले में ज्यादा जानकारी नही दिया गई है. बयान में कहा गया, 'अपनी संस्थागत जवाबदेही प्रणाली का पालन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने अधिकारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया और आजीवन कारावास के लिए उसे जेल भेज दिया.'