इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार रात दो बंदूकधारियों ने सड़क किनारे चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और मुठभेड़ में दोनों हमलावर भी मारे गए. पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक बाजार के पास हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
देश के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद (Home Minister Sheikh Rashid Ahmed) ने हमले की निंदा की और जांच के आदेश दिए. हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस अभी जांच कर रही है. हालांकि उग्रवादी अक्सर पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं, लेकिन इस्लामाबाद में इस तरह के हमले दुर्लभ हैं.
ये भी पढ़ें - अमेरिका: टेक्सास में 4 लोगों को बंधक बनाने वाला ढेर, ब्रिटिश नागरिक के रूप में हुई पहचान
(पीटीआई-भाषा)