इस्लामाबाद : पाकिस्तान के योजना मंत्री ने कहा है कि सरकार 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के वास्ते टीकाकरण अभियान शुरू करेगी. मंत्री असद उमर ने 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा मंगलवार को की.
यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब देशभर में संक्रमण से होने वाले मौत की संख्या में कमी आई है. उमर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान जल्द ही बच्चों के लिये टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इसकी शुरुआत कब से होगी. पाकिस्तान में अभी किशोरों एवं वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-फाइजर जल्द ही 5-11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड वैक्स पर डेटा प्रस्तुत करेगा
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1400 नए मामले सामने आए और महामारी से 41 और लोगों की मौत हो गई. इस साल जुलाई के बाद यह पहला मौका है जब देश में एक दिन में संक्रमण के मामले 1500 से कम दर्ज किए गए हैं.
(एपी)