ETV Bharat / international

करतारपुर : भारत की आपत्ति पर सहमा पाक, कहा- धार्मिक परंपरा का निर्वाह करेगा पीएसजीपीसी - करतारपुर के संबंध में निर्णय

पाकिस्तान ने करतारपुर के संबंध में निर्णय से अवगत कराने के लिए भारतीय अधिकारी को तलब किया है. पाक ने बताया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास गुरुद्वारों में धार्मिक परंपरा के पालन की जिम्मेदारी होगी.

kartarpur sahib
kartarpur sahib
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 6:57 AM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय मिशन प्रभारी को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय तलब कर अवगत कराया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के पास करतारपुर साहिब समेत देश में सभी गुरुद्वारों में धार्मिक परंपरा के पालन की जिम्मेदारी बनी रहेगी.

इससे एक दिन पहले, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन एक सिख संस्था से लेकर एक अलग ट्रस्ट को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले को अत्यंत निंदनीय बताते हुए भारत ने कहा था कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है.

पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि सिख रहत मर्यादा के तहत पीएसजीपीसी के पास करतारपुर समेत गुरुद्वारा साहिबा में धार्मिक अनुष्ठान के पालन के संबंध में जिम्मेदारी बनी रहेगी. इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) को पीएसजीपीसी के कार्यों को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है.

पढ़ें :- पाक ने पीएसजीपीसी से छीना करतारपुर साहिब का प्रबंधन, सिख समुदाय में रोष

विदेश विभाग ने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के मामलों का पीएसजीपीसी से पीएमयू को स्थानांतरित करने के संबंध में किसी भी तरह का आक्षेप तथ्यों के विपरीत है और ऐतिहासिक पहल की भावना के खिलाफ है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने भारतीय मिशन प्रभारी को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय तलब कर अवगत कराया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (पीएसजीपीसी) के पास करतारपुर साहिब समेत देश में सभी गुरुद्वारों में धार्मिक परंपरा के पालन की जिम्मेदारी बनी रहेगी.

इससे एक दिन पहले, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन एक सिख संस्था से लेकर एक अलग ट्रस्ट को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले को अत्यंत निंदनीय बताते हुए भारत ने कहा था कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है.

पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि सिख रहत मर्यादा के तहत पीएसजीपीसी के पास करतारपुर समेत गुरुद्वारा साहिबा में धार्मिक अनुष्ठान के पालन के संबंध में जिम्मेदारी बनी रहेगी. इवैक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) को पीएसजीपीसी के कार्यों को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है.

पढ़ें :- पाक ने पीएसजीपीसी से छीना करतारपुर साहिब का प्रबंधन, सिख समुदाय में रोष

विदेश विभाग ने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के मामलों का पीएसजीपीसी से पीएमयू को स्थानांतरित करने के संबंध में किसी भी तरह का आक्षेप तथ्यों के विपरीत है और ऐतिहासिक पहल की भावना के खिलाफ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.