ETV Bharat / international

PAK में HIV के 600 से ज्यादा मामले, सरकार ने WHO से मांगी मदद - pakistan government fighting against aids

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हाल में एचआईवी के अनेक मामले सामने आने हैं. इसके बाद पाक सरकार ने डब्ल्यूएचओ से मदद की गुहार लगाई है. जानें क्या है पूरा मामला

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 28, 2019, 9:24 PM IST

Updated : May 28, 2019, 11:32 PM IST

कराची: पाकिस्तान सरकार ने सिंध प्रांत में हाल में एचआईवी के अनेक मामले सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मदद मांगी है. राज्य में अब तक 600 से अधिक लोग एड्स के कारक इस विषाणु से ग्रस्त हो चुके हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

प्रांत के लरकाना जिले के रतोडेरो में अभी तक 21,375 लोगों की जांच की गई जिनमें से 681 लोग एचआईवी पीड़ित पाए गए हैं. इनमें से 537 लोगों की उम्र दो से 15 साल के बीच है.

प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मामलों के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की 10 सदस्यीय टीम के कुछ दिन में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं और हम रतोडेरो में बीमारी के प्रकोप का सही कारण जान पाएंगे.'

पाकिस्तान में 500 से ज्यादा लोग HIV के शिकार, अधिकांश बच्चे

सीडीसी अमेरिका का एक अग्रणी सार्वजनिक सेवा संस्थान है और यह पाकिस्तान में कई सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ काम करता है.

पुलिस ने रोगियों को पिछले महीने कथित तौर पर विषाणु संक्रमित कर रहे एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. इस महीने के शुरू में 17 नीम-हकीम भी पकड़े गए थे और उनके क्लिनिकों को सील कर दिया गया था.

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान में संज्ञान में आए कथित एचआईवी संक्रमण के मामलों की संख्या मामलों की वास्तविक संख्या से काफी कम है.

आंकड़ों के अनुसार देश में 1,63,000 लोग एड्स विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त हैं, लेकिन केवल 25 हजार मामले ही सरकार संचालित एचआईवी रोकथाम संस्थाओं के पास दर्ज हैं. इनमें से केवल 16 हजार लोग ही इलाज और दवाओं के लिए नियमित रूप से आते हैं.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार एचआईवी संक्रमण के सबसे तेज गति से बढ़ने के मामले में पाकिस्तान एशिया में दूसरे नंबर पर है. यहां अकेले 2017 में ही एचआईवी संक्रमण के लगभग 20 हजार मामले सामने आए थे.

इससे पहले 17 मई को खबर सामने आई थी, जिसमें पता चला कि पाकिस्तान के लरकाना इलाके में अचानक से एचआईवी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. एचआईवी पीड़ितों की कुल संख्या 500 हो गई थी. इसमें ज्यादातर बच्चे हैं.

बताया जा रहा था कि एचआईवी के फैलने का मुख्य कारण चिकित्सक की लापरवाही है. अस्पताम में एक ही सिरिंज का प्रयोग कई बार हो रहा है. ऐसे में कई संक्रमित सीरिजों से लोगों को सुई लगाई गई, जिसके चलते इस इलाके में संक्रमण तेजी से फैला.

कराची: पाकिस्तान सरकार ने सिंध प्रांत में हाल में एचआईवी के अनेक मामले सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से मदद मांगी है. राज्य में अब तक 600 से अधिक लोग एड्स के कारक इस विषाणु से ग्रस्त हो चुके हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं.

प्रांत के लरकाना जिले के रतोडेरो में अभी तक 21,375 लोगों की जांच की गई जिनमें से 681 लोग एचआईवी पीड़ित पाए गए हैं. इनमें से 537 लोगों की उम्र दो से 15 साल के बीच है.

प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मामलों के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा, 'हम डब्ल्यूएचओ और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की 10 सदस्यीय टीम के कुछ दिन में पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं और हम रतोडेरो में बीमारी के प्रकोप का सही कारण जान पाएंगे.'

पाकिस्तान में 500 से ज्यादा लोग HIV के शिकार, अधिकांश बच्चे

सीडीसी अमेरिका का एक अग्रणी सार्वजनिक सेवा संस्थान है और यह पाकिस्तान में कई सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं के साथ काम करता है.

पुलिस ने रोगियों को पिछले महीने कथित तौर पर विषाणु संक्रमित कर रहे एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया था. इस महीने के शुरू में 17 नीम-हकीम भी पकड़े गए थे और उनके क्लिनिकों को सील कर दिया गया था.

मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान में संज्ञान में आए कथित एचआईवी संक्रमण के मामलों की संख्या मामलों की वास्तविक संख्या से काफी कम है.

आंकड़ों के अनुसार देश में 1,63,000 लोग एड्स विषाणु के संक्रमण से ग्रस्त हैं, लेकिन केवल 25 हजार मामले ही सरकार संचालित एचआईवी रोकथाम संस्थाओं के पास दर्ज हैं. इनमें से केवल 16 हजार लोग ही इलाज और दवाओं के लिए नियमित रूप से आते हैं.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार एचआईवी संक्रमण के सबसे तेज गति से बढ़ने के मामले में पाकिस्तान एशिया में दूसरे नंबर पर है. यहां अकेले 2017 में ही एचआईवी संक्रमण के लगभग 20 हजार मामले सामने आए थे.

इससे पहले 17 मई को खबर सामने आई थी, जिसमें पता चला कि पाकिस्तान के लरकाना इलाके में अचानक से एचआईवी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. एचआईवी पीड़ितों की कुल संख्या 500 हो गई थी. इसमें ज्यादातर बच्चे हैं.

बताया जा रहा था कि एचआईवी के फैलने का मुख्य कारण चिकित्सक की लापरवाही है. अस्पताम में एक ही सिरिंज का प्रयोग कई बार हो रहा है. ऐसे में कई संक्रमित सीरिजों से लोगों को सुई लगाई गई, जिसके चलते इस इलाके में संक्रमण तेजी से फैला.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.KARACHI FES29
PAK-HIV
Pak seeks help from WHO to investigate HIV outbreak
         Karachi, May 28 (PTI) The Pakistan government has sought the help of the World Health organisation (WHO) to probe the recent outbreak of HIV in the country's Sindh province, that has till now affected over 600 people, mostly children, according to a media report.
         Till now 681 HIV positive cases have been identified among the 21,375 tested in Ratodero town of Larkana district in the north-west part of the province. Out of the affected 537 are between the ages of 2 to 15.
         Health officials have attributed the cause to the use of unsanitary equipment, unsafe blood transfusion and rampant malpractice often at the hands of quacks.
         We are expecting a 10-member rapid response team from the WHO and Centres for Disease Control and Prevention (CDC) to arrive in a few days and we will be able to know the exact reason for the outbreak of the disease in Ratodero, Zafar Mirza, Special Assistant to the Prime Minister on National Health Services, was quoted as saying by the Dawn.
         The CDC is a leading public health institute in the US and works with several public health institutions in Pakistan.
         We have a hypothesis that they became infected with HIV either through unscreened blood transfusions or usage of infected syringes as they are usually re-packed and re-used in unhygienic conditions. Third reason could be the lack of infection prevention and control and unprotected sex, he said.
         Police last month arrested a doctor for allegedly transferring the virus to his patients. 17 quacks in the district were also held and their clinics sealed earlier this month.
         Mirza said they have ordered 50,000 more HIV test kits to screen all possible patients and three more HIV treatment centres being planned in Mirpurkhas, Nawabshah and Hyderabad in the province.
         He said that the number of reported HIV cases in Pakistan was much lower than the actual number of cases.
         According to estimates, 163,000 people were infected with HIV in the country but only 25,000 were registered with state-run HIV programmes and out of that, only about 16,000 came regularly for treatment and medicines.
         He recalled that there had been HIV outbreaks in the country in the past, including in Sindh in 2016 and in Punjab in 2008.
         Our problem here is that HIV is seen as a big stigma. We need to deal with it with frankness, Mirza said.
         According to a UN report, Pakistan now has the second-fastest growing rate of HIV in Asia, with about 20,000 new infections in 2017 alone. PTI
RS
05281338
NNNN
Last Updated : May 28, 2019, 11:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.