ETV Bharat / international

मोदी के पानी रोकने के बयान पर भड़का PAK, कहा- देंगे जवाब - जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा है कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान का तीन पश्चिमी नदियों के पानी पर विशेषाधिकार है.

इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 7:57 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि तीन पश्चिमी नदियों पर उसका विशेषाधिकार है और इन नदियों का पानी रोकने की भारत की कोई भी कोशिश आक्रामक कार्रवाई मानी जाएगी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यह टिप्पणी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान का पानी रोकने संबंधी बयान पर पूछे सवाल पर की.

बता दें कि पिछले हफ्ते हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी सरकार नदियों से पाकिस्तान जा रहे पानी को रोक देगी.

इसी बयान पर फैसल ने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान का तीन पश्चिमी नदियों के पानी पर विशेषाधिकार है.

नदियों का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, भारत की ओर से इन नदियों का पानी रोकने की कोई भी कार्रवाई आक्रामक मानी जाएगी और पाकिस्तान के पास इसका जवाब देने का अधिकार है.

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को खारिज करने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त को वापस भेज दिया था और विश्व मंचों से मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का प्रयास कर रहा है.

पढ़ें- पीएम पद के लायक नहीं हैं इमरान खान : विदेश मंत्रालय

वहीं भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय करना उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए. भारत अपने रुख पर कायम है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि तीन पश्चिमी नदियों पर उसका विशेषाधिकार है और इन नदियों का पानी रोकने की भारत की कोई भी कोशिश आक्रामक कार्रवाई मानी जाएगी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने यह टिप्पणी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पाकिस्तान का पानी रोकने संबंधी बयान पर पूछे सवाल पर की.

बता दें कि पिछले हफ्ते हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कथित तौर पर कहा था कि उनकी सरकार नदियों से पाकिस्तान जा रहे पानी को रोक देगी.

इसी बयान पर फैसल ने कहा कि सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान का तीन पश्चिमी नदियों के पानी पर विशेषाधिकार है.

नदियों का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, भारत की ओर से इन नदियों का पानी रोकने की कोई भी कार्रवाई आक्रामक मानी जाएगी और पाकिस्तान के पास इसका जवाब देने का अधिकार है.

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को खारिज करने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

पाकिस्तान ने भारत के उच्चायुक्त को वापस भेज दिया था और विश्व मंचों से मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने का प्रयास कर रहा है.

पढ़ें- पीएम पद के लायक नहीं हैं इमरान खान : विदेश मंत्रालय

वहीं भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुच्छेद-370 को निष्क्रिय करना उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए. भारत अपने रुख पर कायम है कि आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN25
PAK-INDIA-WATER
Any attempt by India to divert water flow would be considered 'act of aggression': Pak
         Islamabad, Oct 17 (PTI) Pakistan said on Thursday that it has "exclusive rights" over three Western rivers and any attempt by India to divert the flow of these rivers would be considered an "act of aggression".
         Foreign Office spokesperson Mohammad Faisal made the remarks during his weekly media briefing here in response to a question regarding Prime Minister Narendra Modi's recent remarks to stop water flowing to Pakistan.
         Addressing an election rally in Haryana early this week, Modi reportedly said that his government would stop the water flowing to Pakistan.
         Faisal said that Pakistan had "exclusive rights" over the waters of three Western rivers under the Indus Water Treaty.
         "Any attempt by India to divert the flows of these rivers will be considered an act of aggression and Pakistan has the right to respond," he said, without naming the rivers.
         Tension between India and Pakistan escalated after New Delhi revoked Jammu and Kashmir's special status on August 5. Pakistan has downgraded diplomatic ties with New Delhi and expelled the Indian High Commissioner.
         Pakistan has been trying to internationalise the Kashmir issue but India has asserted that the abrogation of Article 370 was its "internal matter". New Delhi has also asked Islamabad to accept the reality and stop its anti-India rhetoric. India has maintained that 'terror and talks cannot go together'. PTI
ZH
ZH
10171643
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.