ETV Bharat / international

पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ द्विपक्षीय संबंध के लिए रूपरेखा पेश की - बाइडन प्रशासन

पाकिस्तान के नए सुरक्षा सलाहकार बने मुईद यूसुफ ने रविवार को अमेरिका के अपने समकक्ष जैक सुलिवान से मुलाकात की. यह मुलाकात पकिस्तान और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों में महत्वपूर्ण बदलाव को लेकर थी जिसको लेकर रूपरेखा पेश की गई. यह रूपरेखा अर्थव्यवस्था और व्यापार के आधार को बढ़ाने पर है.

Pak America Bilateral Relations
पाकिस्तान अमेरिका द्विपक्षीय संबंध
author img

By

Published : May 26, 2021, 6:21 PM IST

इस्लामाबाद : अमेरिका के साथ संबंधों में 'महत्वपूर्ण बदलाव' की मांग करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ ने अमेरिका के अपने समकक्ष जैक सुलिवान को द्विपक्षीय संबंधों को लेकर रूपरेखा पेश की. हालांकि, यह रूपरेखा सुरक्षा तथा रक्षा पर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था और व्यापार के आधार को बढ़ाने पर है. बुधवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई.

इस महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) बने यूसुफ ने रविवार को जिनेवा में सुलिवान से मुलाकात की. पहली बार व्यक्तिगत तौर पर उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तानी और अमेरिकी एनएसए ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की.

पूर्व के चलन को तोड़ते हुए यूसुफ ने पाकिस्तानी योजना पेश करते हुए अमेरिका के साथ सुरक्षा और रक्षा पर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था, व्यापार और कारोबार के आधार पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.

मामले से जुड़े सूत्रों ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि जहां तक अमेरिका के साथ रिश्तों की बात है तो पाकिस्तान अपने रुख में 'महत्वपूर्ण बदलाव' कर रहा है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी 2018 में यह कहते हुए पाकिस्तान के साथ सभी सुरक्षा सहयोग निलंबित कर दिए थे कि वह आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद के सहयोग और लड़ाई में उसकी भूमिका से संतुष्ट नहीं है.

खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत अमेरिका के साथ संबंधों पर नई रणनीति बनाने के लिए मार्च में एक शीर्ष समिति का गठन किया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों ने बताया कि मुईद एक रूपरेखा लेकर जिनेवा गए, जिसमें सुरक्षा सहयोग और अफगानिस्तान के इतर अमेरिका के साथ संबंध बढ़ाने की पाकिस्तान की इच्छा जताई गई.

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाइडेन प्रशासन अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं और भारत के साथ करीबी संबंधों को देखते हुए इस रूपरेखा को मंजूर करता है या नहीं. साथ ही पाकिस्तान और चीन के बीच करीबी संबंध भी अमेरिका को पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने से रोक सकता है.

पढ़ें : नया निर्णायक मंडल करेगा ट्रंप के खिलाफ सुनवाई

खबरों के मुताबिक, इस बीच सूत्रों ने बताया कि मुईद अपने अमेरिकी समकक्ष से मुलाकात के फौरन बाद वॉशिंगटन जा सकते हैं.

इस्लामाबाद : अमेरिका के साथ संबंधों में 'महत्वपूर्ण बदलाव' की मांग करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुईद यूसुफ ने अमेरिका के अपने समकक्ष जैक सुलिवान को द्विपक्षीय संबंधों को लेकर रूपरेखा पेश की. हालांकि, यह रूपरेखा सुरक्षा तथा रक्षा पर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था और व्यापार के आधार को बढ़ाने पर है. बुधवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई.

इस महीने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) बने यूसुफ ने रविवार को जिनेवा में सुलिवान से मुलाकात की. पहली बार व्यक्तिगत तौर पर उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तानी और अमेरिकी एनएसए ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक बातचीत की.

पूर्व के चलन को तोड़ते हुए यूसुफ ने पाकिस्तानी योजना पेश करते हुए अमेरिका के साथ सुरक्षा और रक्षा पर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था, व्यापार और कारोबार के आधार पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.

मामले से जुड़े सूत्रों ने 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' को बताया कि जहां तक अमेरिका के साथ रिश्तों की बात है तो पाकिस्तान अपने रुख में 'महत्वपूर्ण बदलाव' कर रहा है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी 2018 में यह कहते हुए पाकिस्तान के साथ सभी सुरक्षा सहयोग निलंबित कर दिए थे कि वह आतंकवाद के खिलाफ इस्लामाबाद के सहयोग और लड़ाई में उसकी भूमिका से संतुष्ट नहीं है.

खबर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन के तहत अमेरिका के साथ संबंधों पर नई रणनीति बनाने के लिए मार्च में एक शीर्ष समिति का गठन किया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों ने बताया कि मुईद एक रूपरेखा लेकर जिनेवा गए, जिसमें सुरक्षा सहयोग और अफगानिस्तान के इतर अमेरिका के साथ संबंध बढ़ाने की पाकिस्तान की इच्छा जताई गई.

बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाइडेन प्रशासन अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं और भारत के साथ करीबी संबंधों को देखते हुए इस रूपरेखा को मंजूर करता है या नहीं. साथ ही पाकिस्तान और चीन के बीच करीबी संबंध भी अमेरिका को पाकिस्तान के साथ सहयोग बढ़ाने से रोक सकता है.

पढ़ें : नया निर्णायक मंडल करेगा ट्रंप के खिलाफ सुनवाई

खबरों के मुताबिक, इस बीच सूत्रों ने बताया कि मुईद अपने अमेरिकी समकक्ष से मुलाकात के फौरन बाद वॉशिंगटन जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.