ETV Bharat / international

PAK सैन्य प्रमुख बाजवा से मिले कारोबारी, इमरान सरकार पर बिफरे - पाकिस्तान

जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान के नामचीन कारोबारियों से मुलाकात की. इस दौरान कारोबारियों ने इमरान सरकार के प्रति नाराजगी जताई. पढ़ें पूरी खबर...

इमरान खान और कमर जावेद बाजवा
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 12:07 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के दौरान देश के शीर्ष कारोबारी इमरान सरकार की नीतियों पर गुस्से में फट पड़े. उन्होंने अर्थव्यवस्था की हालत पर गंभीर चिंता जताते हुए इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे 'उदासीन प्रयासों' की जमकर आलोचना की.

जवाब में जनरल बाजवा ने उनसे हमदर्दी जताई, कहा कि वह उनकी पीड़ा को समझ रहे हैं और सलाह दी कि वे सरकार का साथ दें और सरकार विरोधी तत्वों के साथ न खड़े हों.

बता दें, नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को जुलाई में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने छह अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मुहैया कराने पर आधिकारिक सहमति जतायी थी.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह मुलाकात बुधवार को डिनर पर हुई और काफी देर तक चली. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि उद्यमियों की मुख्य शिकायत यह थी कि सरकार केवल बातें करती है और उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है.

मुलाकात की अंदरूनी जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि करीब बीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सैन्य प्रमुख से मुलाकात की. बाजवा ने उन्हें अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सैन्य अफसरों की एक आंतरिक समिति बनाई जा सकती है जो प्रतिनिधियों की शिकायत के समाधान की दिशा में काम करे.

बाजवा ने देश के प्रमुख उद्यमियों से कहा कि 'हम सभी पाकिस्तान से प्यार करते हैं और देश को उनकी सबसे अधिक जरूरत है.'

पढ़ें-अफगान शांति वार्ता : PAK पहुंचे तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी दूत

कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ अपने गुस्से को व्यक्त करने में कोई कोताही नहीं की. उन्होंने सैन्य प्रमुख से कहा कि उनकी कारोबारी इकाइयां एक-एक कर बंद हो रही हैं. अगर यही हाल रहा तो देश में कारोबार सिरे से ठप पड़ जाएगा जिससे जो बेरोजगारी पैदा होगी, उसकी अभी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि रोशनी की कोई किरण भी नजर नहीं आ रही है.

कारोबारियों ने कहा कि देश की जीडीपी अपने न्यूनतम स्तर पर और महंगाई उच्चतम स्तर पर है. और, इन हालात में एफबीआर टैक्स वसूली के नाम पर उन्हें बुरी तरह से निचोड़ रहा है. लागत का लगातार बढ़ते जाना कारोबार के लिए बड़ा संकट बन चुका है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के दौरान देश के शीर्ष कारोबारी इमरान सरकार की नीतियों पर गुस्से में फट पड़े. उन्होंने अर्थव्यवस्था की हालत पर गंभीर चिंता जताते हुए इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे 'उदासीन प्रयासों' की जमकर आलोचना की.

जवाब में जनरल बाजवा ने उनसे हमदर्दी जताई, कहा कि वह उनकी पीड़ा को समझ रहे हैं और सलाह दी कि वे सरकार का साथ दें और सरकार विरोधी तत्वों के साथ न खड़े हों.

बता दें, नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को जुलाई में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने छह अरब डॉलर की वित्तीय सहायता मुहैया कराने पर आधिकारिक सहमति जतायी थी.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, यह मुलाकात बुधवार को डिनर पर हुई और काफी देर तक चली. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि उद्यमियों की मुख्य शिकायत यह थी कि सरकार केवल बातें करती है और उसकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है.

मुलाकात की अंदरूनी जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि करीब बीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सैन्य प्रमुख से मुलाकात की. बाजवा ने उन्हें अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सैन्य अफसरों की एक आंतरिक समिति बनाई जा सकती है जो प्रतिनिधियों की शिकायत के समाधान की दिशा में काम करे.

बाजवा ने देश के प्रमुख उद्यमियों से कहा कि 'हम सभी पाकिस्तान से प्यार करते हैं और देश को उनकी सबसे अधिक जरूरत है.'

पढ़ें-अफगान शांति वार्ता : PAK पहुंचे तालिबान प्रतिनिधिमंडल और अमेरिकी दूत

कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ अपने गुस्से को व्यक्त करने में कोई कोताही नहीं की. उन्होंने सैन्य प्रमुख से कहा कि उनकी कारोबारी इकाइयां एक-एक कर बंद हो रही हैं. अगर यही हाल रहा तो देश में कारोबार सिरे से ठप पड़ जाएगा जिससे जो बेरोजगारी पैदा होगी, उसकी अभी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि रोशनी की कोई किरण भी नजर नहीं आ रही है.

कारोबारियों ने कहा कि देश की जीडीपी अपने न्यूनतम स्तर पर और महंगाई उच्चतम स्तर पर है. और, इन हालात में एफबीआर टैक्स वसूली के नाम पर उन्हें बुरी तरह से निचोड़ रहा है. लागत का लगातार बढ़ते जाना कारोबार के लिए बड़ा संकट बन चुका है.

ZCZC
PRI ECO GEN INT
.ISLAMABAD FGN49
PAK-ARMY-ECONOMY
Improved security situation in Pak created space for more economic activities: Bajwa
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Oct 3 (PTI) Pakistan Army chief Gen Qamar Javed Bajwa met a group of the country's most powerful business tycoons and told them that the improvement in the internal security situation has created space for increased business activities and revival of economy, the army said Thursday.
         Addressing the businessmen at the concluding session of a series of discussions and seminars titled 'Interplay of economy and security' on Wednesday, Gen Bajwa said that aim of discussion with them was to create a better understanding, according to a statement issued by the army.
         "National security is intimately linked to the economy while prosperity is a function of balance in security needs and economic growth," Gen Bajwa, who is also part of the National Development Council, told the audience.
         Army has been taking keen interest in the revival of the economy after apparent failure of the Imran Khan government to deliver on the economic front even after one year in power.
         Gen Bajwa was appointed as a member of the high-powered National Development Council, put in place in July to set Pakistan's long-term economic plan.
         In July, the International Monetary Fund (IMF) formally approved a USD 6 billion loan to Pakistan, which is facing significant economic challenges on the back of large fiscal and financial needs and weak and unbalanced growth.
         Cash-strapped Pakistan has also received billions of dollars in financial aid packages from friendly countries like China, Saudi Arabia and the UAE in recent months.
         According to the Economic Survey 2018-19, Pakistan's economy grew at an average rate of 3.29 per cent in fiscal year 2018-19 against an ambitious target of 6.2 per cent set in last year's budget.
         "Accessibility and responsiveness of the government economic team to the business community and the displayed understanding between public and private institutions is a good sign for the desired positive trajectory in economic activity," Gen Bajwa said.
         The economic team of the government and businessmen of the country participated in the seminar and discussions.
         "The aim of various discussions and seminars was to bring stake holders at one platform to formulate recommendations for a synergistic way forward," he added.
         The powerful army, which has ruled Pakistan for more than half of its 70 plus years of existence, has hitherto wielded considerable power in the matters of security and foreign policy. PTI SH
ZH
ZH
10031933
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.