इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बृहस्पतिवार को फोन पर बात की और दोनों सहयोगी देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के अपने संकल्प को दोहराया.
सरकारी रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने पाकिस्तान और चीन के बीच कूटनीतिक संबंधों की शुरुआत के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों तथा कोविड-19 टीकाकरण सहयोग पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री खान ने कहा कि पाकिस्तान और चीन ने पिछले कई सालों में अपने सामूहिक और अथक प्रयासों से अपने संबंधों को किसी भी समय रणनीतिक सहयोग करने की साझेदारी में बदला है.
खान ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ पाकिस्तान-चीन के सहयोग की बात की और कोविड टीकों की आपूर्ति के लिए पाकिस्तान को चीन के सतत सहयोग की सराहना की.
पढ़ें - मोहम्मद सोलिह ने नशीद पर हमले की जांच की निगरानी को विशेष दूत नियुक्त किया
दोनों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर भी बात की और खान ने कहा कि इस परियोजना ने आर्थिक गतिविधियों तथा रोजगार का सृजन किया है और इससे द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय व्यापार और बढ़ेगा.