इस्लामाबाद : पाकिस्तानी नौसेना अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना के तहत 20 बड़े जहाज सहित 50 से अधिक पोत अपने बेड़े में शामिल करेगी. पाक नौसेना के निवर्तमान प्रमुख ने बुधवार को यह जानकारी दी.
एडमिरल जफर महमूद अब्बासी ने अपने विदाई भाषण में कहा कि नौसेना अगले कुछ वर्षों में चार चीनी जहाजों और इतनी ही संख्या में तुर्की निर्मित मध्य श्रेणी के जहाज 2023 और 2025 के बीच शामिल करेगी.
उन्होंने कहा कि चीन के सहयोग से हैंगोर पनडुब्बी परियोजना पर योजना के मुताबिक काम आगे बढ़ रहा है और पाकिस्तान तथा चीन में चार-चार पनडुब्बी बन रही है.
सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने अब्बासी के हवाले से कहा यह परियोजना हमें पनडुब्बी संचालित करने वाली नौसेना से पनडुब्बी बनाने वाली नौसेना में तब्दील कर देगी.
यह भी पढ़ें- 23 अक्टूबर तक पता चलेगा पाकिस्तान ग्रे सूची में रहेगा या नहीं
रेडियो ने उनके हवाले से कहा कि 20 बड़े जहाजों सहित 50 से अधिक पोत वाला बेड़ा नौसेना की क्षमता को मजबूत बनाएगा.
अब्बासी ने पाक नौसेना की कमान औपचारिक रूप से नए नौसेना प्रमुख एडमिरल अमजद खान नियाजी को सौंप दी, जिन्होंने देश के 22 वें नौसेना प्रमुख के रूप में बुधवार को कार्यभार संभाला.