इस्लामाबाद : पाकिस्तान वायु सेना(PAF) का एक प्रशिक्षण विमान बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई लेकिन किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं की गई है.
पाकिस्तान वायु सेना ने बताया कि विमान प्रांत के मरदान क्षेत्र (Mardan area) में नियमित प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय बोर्ड का गठन किया गया है. वायु सेना ने पायलट की हालत के बारे में जानकारी नहीं दी है. पाकिस्तान में पीएएफ के विमान अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. 6 अगस्त को एक नियमित मिशन के दौरान अटक के पास एक पीएएफ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
पढ़ें- पाकिस्तान उन शीर्ष 10 देशों में शामिल, जहां इंटरनेट की आजादी घट रही
पिछले साल सितंबर में एक नियमित उड़ान के दौरान अटक जिले के पिंडीघेब इलाके के पास एक पीएएफ विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इससे पहले उसी साल फरवरी में पीएएफ मिराज विमान पंजाब के शोरकोट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
(पीटीआई)