ETV Bharat / international

NRI कारोबारी ने ₹1 करोड़ देकर भारतीय नागरिक को फांसी की सजा से बचाया - nri tycoon yusuffali

यूएई के प्रवासी कारोबारी एमए यूसुफ अली ने एक करोड़ रुपये मुआवजा देकर भारतीय बेक्स कृष्णन को जेल से रिहा करा लिया है. 45 वर्षीय बेक्स कृष्णन को सड़क हादसे में एक सूडानी नागरिक की मौत मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी. कृष्णन केरल के रहने वाले हैं.

भारतीय बेक्स कृष्णन
भारतीय बेक्स कृष्णन
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 7:36 PM IST

अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2012 में सड़क हादसे में एक सूडानी लड़के की हत्या के मामले में मृत्युदंड पाने वाले 45 वर्षीय भारतीय बेक्स कृष्णन (Becks Krishnan) ने अपने रिहा होने और स्वदेश लौटकर अपने परिवार से मिल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन प्रवासी कारोबारी एमए यूसुफ अली (M A Yusuffali) ने एक करोड़ रुपये मुआवजा देकर उसे जेल से रिहा करा लिया.

केरल के रहने वाले कृष्णन ने सितंबर 2012 में लापरवाही से कार चलाते हुए बच्चों के एक समूह को टक्कर मार दी थी. कृष्णन को एक सूडानी लड़के की हत्या का दोषी पाए जाने के बाद यूएई की सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा दी थी.

इसके बाद से कृष्णन के परिजन और मित्र उसे रिहा कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए, क्योंकि पीड़ित का परिवार अपने देश सूडान लौट चुका है, जिसके कारण वे उन्हें माफी देने के लिए नहीं मना पाए.

कृष्णन के परिवार ने यूसुफ अली से किया था संपर्क
इसके बाद कृष्णन के परिवार ने लुलु समूह के अध्यक्ष यूसुफ अली से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की सारी जानकारी हासिल की और सभी पक्षकारों के बात की.

लुलु समूह ने यहां एक बयान में बताया कि पीड़ित का परिवार जनवरी 2021 में कृष्णन को माफी देने के लिए अंतत: तैयार हो गया. इसके बाद यूसुफ अली ने कृष्णन की रिहाई के लिए अदालत में पांच लाख दिरहम (करीब एक करोड़ रुपए) मुआवजा दिया.

कृष्णन बुधवार को यहां अल वतबा जेल में भारतीय दूतावास अधिकारियों से बातचीत के दौरान बहुत भावुक हो गया.

यूसुफ अली से मुलाकात करेंगे कृष्णन
एक बयान में कृष्णन के हवाले से कहा गया, 'यह मेरे लिए पुनर्जन्म है, क्योंकि मैंने बाहर की दुनिया देखने और आजाद जीवन जीने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थीं. अब मेरी एकमात्र इच्छा अपने परिवार से मिलने जाने से पहले यूसुफ अली से मुलाकात करने की है.'

यूसुफ अली ने कृष्णन की रिहाई के लिए ईश्वर और संयुक्त अरब अमीरात के दूरदर्शी शासकों की उदारता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कृष्णन के खुशहाल एवं शांतिपूर्ण जीवन की कामना की.

यह भी पढ़ें- ईरान की राजधानी के पास रिफाइनरी में लगी आग बुझाने की कोशिश दूसरे दिन भी जारी

लुलु ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृष्णन की रिहाई संबंधी कानूनी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई और उन्हें जल्द ही अपने गृह राज्य केरल जाने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

अबू धाबी : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 2012 में सड़क हादसे में एक सूडानी लड़के की हत्या के मामले में मृत्युदंड पाने वाले 45 वर्षीय भारतीय बेक्स कृष्णन (Becks Krishnan) ने अपने रिहा होने और स्वदेश लौटकर अपने परिवार से मिल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन प्रवासी कारोबारी एमए यूसुफ अली (M A Yusuffali) ने एक करोड़ रुपये मुआवजा देकर उसे जेल से रिहा करा लिया.

केरल के रहने वाले कृष्णन ने सितंबर 2012 में लापरवाही से कार चलाते हुए बच्चों के एक समूह को टक्कर मार दी थी. कृष्णन को एक सूडानी लड़के की हत्या का दोषी पाए जाने के बाद यूएई की सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा दी थी.

इसके बाद से कृष्णन के परिजन और मित्र उसे रिहा कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए, क्योंकि पीड़ित का परिवार अपने देश सूडान लौट चुका है, जिसके कारण वे उन्हें माफी देने के लिए नहीं मना पाए.

कृष्णन के परिवार ने यूसुफ अली से किया था संपर्क
इसके बाद कृष्णन के परिवार ने लुलु समूह के अध्यक्ष यूसुफ अली से संपर्क किया, जिन्होंने मामले की सारी जानकारी हासिल की और सभी पक्षकारों के बात की.

लुलु समूह ने यहां एक बयान में बताया कि पीड़ित का परिवार जनवरी 2021 में कृष्णन को माफी देने के लिए अंतत: तैयार हो गया. इसके बाद यूसुफ अली ने कृष्णन की रिहाई के लिए अदालत में पांच लाख दिरहम (करीब एक करोड़ रुपए) मुआवजा दिया.

कृष्णन बुधवार को यहां अल वतबा जेल में भारतीय दूतावास अधिकारियों से बातचीत के दौरान बहुत भावुक हो गया.

यूसुफ अली से मुलाकात करेंगे कृष्णन
एक बयान में कृष्णन के हवाले से कहा गया, 'यह मेरे लिए पुनर्जन्म है, क्योंकि मैंने बाहर की दुनिया देखने और आजाद जीवन जीने की सभी उम्मीदें छोड़ दी थीं. अब मेरी एकमात्र इच्छा अपने परिवार से मिलने जाने से पहले यूसुफ अली से मुलाकात करने की है.'

यूसुफ अली ने कृष्णन की रिहाई के लिए ईश्वर और संयुक्त अरब अमीरात के दूरदर्शी शासकों की उदारता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कृष्णन के खुशहाल एवं शांतिपूर्ण जीवन की कामना की.

यह भी पढ़ें- ईरान की राजधानी के पास रिफाइनरी में लगी आग बुझाने की कोशिश दूसरे दिन भी जारी

लुलु ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृष्णन की रिहाई संबंधी कानूनी प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई और उन्हें जल्द ही अपने गृह राज्य केरल जाने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 3, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.