ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया कर रहा परमाणु हथियार बनाने को प्लूटोनियम का उत्खनन: वेबसाइट

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:59 PM IST

परमाणु हथियारों के निर्माण के लिए आवश्यक दो महत्वपूर्ण घटक संवर्धित यूरेनियम और प्लूटोनियम हैं. हालांकि, इसमें यह भी कहा गया कि इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि 'संयंत्र को रेडियोएक्टिव कचरे के निबटान के लिए तैयार किया जा रहा हो.

north korea trying to excavate plutonium
किम जोंग उन ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने का संकल्प लिया था

सियोल: उत्तर कोरिया संबंधी अध्ययन पर केंद्रित वेबसाइट 'दी 38 नॉर्थ' ने उपग्रह से हाल में प्राप्त तस्वीरों के हवाले से दावा किया कि उत्तर कोरिया अपने मुख्य परमाणु परिसर में और परमाणु हथियार बनाने के लिए संभवत: 'प्लूटोनियम' उत्खनन का प्रयास कर रहा है. कुछ हफ्ते पहले ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने का संकल्प लिया था.

इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के यांगब्योन परमाणु परिसर में स्थित कोयला आधारित बिजली संयंत्र का परिचालन दो वर्ष तक बंद रहने के बाद फिर शुरू हो गया है. उपग्रह की तस्वीरों में फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में संयंत्र से कई बार धुआं निकलता देखा गया. वेबसाइट पर बुधवार को प्रकाशित आलेख में कहा गया कि इससे ऐसा लगता है कि 'उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों के लिए आवश्यक प्लूटोनियम के उत्खनन के लिए पहले इस्तेमाल किए जा चुके परमाणु ईंधन के पुन: प्रसंस्करण की तैयारी हो रही है.'

पढ़ें: देखें कैसे खुद की ब्रेन सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही सात साल की यह बच्ची

परमाणु हथियारों के निर्माण के लिए आवश्यक दो महत्वपूर्ण घटक संवर्धित यूरेनियम और प्लूटोनियम हैं. हालांकि, इसमें यह भी कहा गया कि इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि 'संयंत्र को रेडियोएक्टिव कचरे के निबटान के लिए तैयार किया जा रहा हो.' इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय नाभिकीय ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोस्सी ने कहा था कि उत्तर कोरिया में कुछ परमाणु संस्थानों का परिचालन जारी है.

सियोल: उत्तर कोरिया संबंधी अध्ययन पर केंद्रित वेबसाइट 'दी 38 नॉर्थ' ने उपग्रह से हाल में प्राप्त तस्वीरों के हवाले से दावा किया कि उत्तर कोरिया अपने मुख्य परमाणु परिसर में और परमाणु हथियार बनाने के लिए संभवत: 'प्लूटोनियम' उत्खनन का प्रयास कर रहा है. कुछ हफ्ते पहले ही उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने का संकल्प लिया था.

इसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया के यांगब्योन परमाणु परिसर में स्थित कोयला आधारित बिजली संयंत्र का परिचालन दो वर्ष तक बंद रहने के बाद फिर शुरू हो गया है. उपग्रह की तस्वीरों में फरवरी के अंत और मार्च की शुरुआत में संयंत्र से कई बार धुआं निकलता देखा गया. वेबसाइट पर बुधवार को प्रकाशित आलेख में कहा गया कि इससे ऐसा लगता है कि 'उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु हथियारों के लिए आवश्यक प्लूटोनियम के उत्खनन के लिए पहले इस्तेमाल किए जा चुके परमाणु ईंधन के पुन: प्रसंस्करण की तैयारी हो रही है.'

पढ़ें: देखें कैसे खुद की ब्रेन सर्जरी के लिए पैसे जुटा रही सात साल की यह बच्ची

परमाणु हथियारों के निर्माण के लिए आवश्यक दो महत्वपूर्ण घटक संवर्धित यूरेनियम और प्लूटोनियम हैं. हालांकि, इसमें यह भी कहा गया कि इसका एक मतलब यह भी हो सकता है कि 'संयंत्र को रेडियोएक्टिव कचरे के निबटान के लिए तैयार किया जा रहा हो.' इस हफ्ते की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय नाभिकीय ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल मारियानो ग्रोस्सी ने कहा था कि उत्तर कोरिया में कुछ परमाणु संस्थानों का परिचालन जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.