सोल : दक्षिण कोरिया की घनी आबादी वाले सोल में क्लबों से जुड़े संक्रमण के 162 मामलों की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी सोन यंग राइ ने बताया कि उस क्षेत्र में संक्रमण बढ़ने से रोकने में संभवत: सफलता हासिल हो गई है, जहां पांच करोड़ 10 लाख जनसंख्या वाले देश की आधी आबादी रहती है.
उन्होंने बताया कि जांच की संख्या बढ़ाने के बावजूद पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के रोजाना बढ़ने वाले मामलों की संख्या 30 से कम रही है.
सोन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने इस माह की शुरुआत में पता लगाया कि संक्रमण के कई मामलों का संबंध सोल में क्लबों और इसी प्रकार के अन्य स्थानों से है. इसके बाद से अब तक 46,000 लोगों की जांच की जा चुकी हैं.
सोन के अनुसार गौर करने वाली बात यह है कि संक्रमित लोग जिन गिरजाघरों, कॉल सेंटरों और जिम में गए थे, वहां संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आए हैं.
पढ़ें- दुनियाभर में कोरोना से 3.86 लाख से अधिक मौतें, 17 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक
दक्षिण कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए, जिनमें से 10 लोग विदेश से आए हैं. देश में संक्रमण के अब तक 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.