काठमांडू : नेपाल ने त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब की उस टिप्पणी पर विरोध दर्ज कराया है जिसमें बिप्लब देब ने कहा था कि अमित शाह नेपाल और श्रीलंका में भी भाजपा का विस्तार करना चाहते हैं.
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने एक ट्वीट के जवाब में कहा, 'औपचारिक रूप से आपत्ति पहले ही दर्ज करा दी गई है.'
बता दें कि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब ने नेपाल और श्रीलंका में भाजपा के विस्तार की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: नेपाल और श्रीलंका में भी भाजपा की एंट्री चाहते हैं शाह : त्रिपुरा सीएम
बता दें कि विगत 13 फरवरी को एक कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि कई राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह चाहते हैं कि नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का विस्तार हो.