ETV Bharat / international

नेपाल के गृह मंत्री ने कहा- भारत के हस्तक्षेप की वजह से आई बाढ़

नेपाल में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने 60 लोगों की जान ले ली है, और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं. इसको लेकर नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा भारत के हस्तक्षेप के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में बाढ़ आई है.

nepal home minister
नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 2:31 PM IST

काठमांडू : नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत ने सीमा पर कई संरचनाओं का निर्माण किया है. उन्होंने दावा किया कि निर्माण की वजह से पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया और पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण देश के दक्षिण में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आ गई है.

भारत और नेपाल दोनों ही मानसून के मौसम में बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं. इसके कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

थापा ने संसदीय बैठक में सदस्यों के सवालों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने संरचनाओं का निर्माण किया जिससे पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया और नेपाल में बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि यह हस्तक्षेप है.

पढ़ें-नेपाल : भूस्खलन में 35 लोग मारे गए, प्रधानमंत्री ओली ने की पुष्टि

थापा ने कहा कि समस्या का समाधान करने के लिए कुछ राजनयिक कदम उठाए गए थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए.

नेपाल में बाढ़ से 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं.

काठमांडू : नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत ने सीमा पर कई संरचनाओं का निर्माण किया है. उन्होंने दावा किया कि निर्माण की वजह से पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया और पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण देश के दक्षिण में विभिन्न स्थानों पर बाढ़ आ गई है.

भारत और नेपाल दोनों ही मानसून के मौसम में बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं. इसके कारण सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

थापा ने संसदीय बैठक में सदस्यों के सवालों के जवाब में यह बात कही. उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि भारत ने संरचनाओं का निर्माण किया जिससे पानी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया और नेपाल में बाढ़ आ गई. उन्होंने कहा कि यह हस्तक्षेप है.

पढ़ें-नेपाल : भूस्खलन में 35 लोग मारे गए, प्रधानमंत्री ओली ने की पुष्टि

थापा ने कहा कि समस्या का समाधान करने के लिए कुछ राजनयिक कदम उठाए गए थे, लेकिन वह सफल नहीं हुए.

नेपाल में बाढ़ से 60 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग लापता हैं. बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.