काठमांडू : नेपाल के सेना प्रमुख (Nepal Army chief) जनरल प्रभुराम शर्मा अगले महीने भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे जिसके दौरान वह अपने भारतीय समकक्ष जनरल एम एम नरवणे, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे.
सरकार के प्रवक्ता ज्ञानेंद्र बहादुर कारकी ने गुरुवार को बताया कि जनरल शर्मा नौ नवंबर को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सेना प्रमुख के दौरे को मंजूरी दी गई. जनरल शर्मा की यात्रा के दौरान उन्हें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारतीय सेना के मानद जनरल की रैंक से सम्मानित करेंगे। वह 12 नवंबर को नेपाल लौट जाएंगे.
पढ़ें- नेपाल के चीफ जस्टिस का इस्तीफे से इनकार, आखिर क्यों मचा है सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक 'बवाल' ?
(पीटीआई-भाषा)