लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के निजी डॉक्टर ने कहा कि शरीफ की हालत गंभीर है और पीएमएल-एन सुप्रीमो को इलाज के लिए विदेश यात्रा की अनुमति देने में देरी का उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.
डॉक्टर अदनान खान ने ट्वीट किया, 'पूर्व प्रधानमंत्री नवाजशरीफ की हालत गंभीर बनी हुई है. पंजाब सरकार के विशेष मेडिकल बोर्ड के प्रख्यात चिकित्सा पेशेवरों ने चिकित्सा उपचार के लिए विदेश जाने की सलाह दी है.'
उन्होंने कहा, 'देरी से उनके स्वास्थ्य और जीवन के लिए गंभीर प्रतिकूल परिणाम हो सामने आ सकते हैं.'
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खान ने रविवार को पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के सर्विस हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड द्वारा भेजे गए एक पत्र की तस्वीरें संलग्न कीं.
पत्र में, बोर्ड ने निष्कर्ष निकाला कि यह चिकित्सा उपचार के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को विदेश भेजने को लेकर सर्विस हॉस्पिटल के डॉक्टरों से सहमत है.
विदेश जाने में विलंब से शरीफ की सेहत पर खतरा बढ़ रहा : पीएमएल-एन
इस बीच, लाहौर हाईकोर्ट द्वारा एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से शरीफ का नाम हटाने को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को फिर सुनवाई की जानी है.
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने गुरुवार को याचिका दायर की थी.