बैंकॉक : म्यांमार में सैन्य शासन के खिलाफ प्रतिरोध का समन्वय करने वाले भूमिगत राष्ट्रीय एका सरकार ने मंगलवार को राष्ट्रव्यापी विद्रोह का आह्वान किया.
भूमिगत सरकार के कार्यकारी प्रमुख (President of the National Unity Government -NUG) दुवा लाशि ला (Duwa Lashi La), ने पूरे देश के 'प्रत्येक गांव, कस्बे और शहर में सैन्य सरकार के खिलाफ एक ही समय में विद्रोह करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने तथाकथित 'आपातकाल' की भी घोषणा की है. उनके भाषण की वीडियो फेसबुक पर पोस्ट की गई है.
पढ़ें : म्यांमार के तेजतर्रार भिक्षु वीराथु जेल से रिहा
म्यांमार की सेना ने फरवरी में आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) की निर्वाचित सरकार का तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली. तब से देश में अशांति फैली हुई है.
(एपी)