ETV Bharat / international

म्यांमार के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं - तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं

म्यांमार के सैन्य शासन ने शनिवार को घोषणा की कि उसने पारंपरिक थिंगयान नववर्ष के उपलक्ष्य में 23 हजार से अधिक बंदियों को माफी देकर रिहा कर दिया है.

म्यांमार
म्यांमार
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:39 PM IST

यांगून : म्यांमार के सैन्य शासन ने शनिवार को घोषणा की कि उसने पारंपरिक थिंगयान नववर्ष के उपलक्ष्य में 23 हजार से अधिक बंदियों को माफी देकर रिहा कर दिया है. हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि इन बंदियों में लोकतंत्र समर्थक शामिल हैं या नहीं, जिन्हें तख्तापलट का विरोध करने के कारण हिरासत में लिया गया था.

जुंटा ने बंदियों की रिहाई की घोषणा सरकारी प्रसारक एमआरटीवी पर की.

इसने कहा कि जुंटा प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलियांग ने 23,047 बंदियों को माफी दे दी है. इनमें 137 विदेशी बंदी भी शामिल हैं जिन्हें म्यांमार से उनके देश वापस भेजा जाएगा.

यह कदम ऐसे समय आया है जब लोकतंत्र समर्थक एक फरवरी को सेना द्वारा किए गए तख्तापलट का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

यांगून : म्यांमार के सैन्य शासन ने शनिवार को घोषणा की कि उसने पारंपरिक थिंगयान नववर्ष के उपलक्ष्य में 23 हजार से अधिक बंदियों को माफी देकर रिहा कर दिया है. हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि इन बंदियों में लोकतंत्र समर्थक शामिल हैं या नहीं, जिन्हें तख्तापलट का विरोध करने के कारण हिरासत में लिया गया था.

जुंटा ने बंदियों की रिहाई की घोषणा सरकारी प्रसारक एमआरटीवी पर की.

इसने कहा कि जुंटा प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलियांग ने 23,047 बंदियों को माफी दे दी है. इनमें 137 विदेशी बंदी भी शामिल हैं जिन्हें म्यांमार से उनके देश वापस भेजा जाएगा.

यह कदम ऐसे समय आया है जब लोकतंत्र समर्थक एक फरवरी को सेना द्वारा किए गए तख्तापलट का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.