पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में बृहस्पतिवार को एक पाकिस्तानी मुस्लिम युवक ने एक अहमदी होमियोपैथिक डॉक्टर की उसके क्लीनिक में गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी पुलिस और अहमदी समुदाय के एक प्रवक्ता ने दी.
डॉ. अब्दुल कादिर (65) पर हमला करने वाले व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने तत्काल पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें : अपनी पार्टी की गतिविधियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार न ठहराएं इमरान खान : फजलुर रहमान
अहमदी समुदाय के एक प्रवक्ता सलीमउद्दीन ने वक्तव्य जारी कर हमले की निंदा की और कहा कि उनके समुदाय को पंथ के आधार पर निशाना बनाया जाता रहा है. रैज खान नामक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह हमलवार से पूछताछ कर रहे हैं. हमला करने की वजह का पता नहीं चल पाया है.