ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फट गया है. ज्वालामुखी फटने के बाद छह किलोमीटर ऊंचाई तक राख निकलने लगा, जिसके चलते उड़ानों को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

most volatile volcano spews ash of Indonesia
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 10:13 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी रविवार को फट गया, जिसके बाद ज्वालामुखी से छह किलोमीटर ऊंचाई तक राख निकलने लगा और उड़ानों को लेकर उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल वोल्केनोलॉजी एजेंसी के हवाले से बताया कि हवा क्रेटर के पश्चिम में बह रही है और इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित ज्वालामुखी के पास रहने वाले लोगों के तीन किलोमीटर के दायरे में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है.

चीन जून के अंत तक लागू कर सकता है हांगकांग सुरक्षा कानून

ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद एजेंसी द्वारा रेड कोड के साथ उड़ानों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है क्योंकि यह विमानों को खतरे में डालता है.

2.930 मीटर ऊंचे माउंट मेरापी में इससे पहले दो अप्रैल को विस्फोट हुआ था और राख आसमान में तीन किलोमीटर तक फैल गई थी.

जकार्ता : इंडोनेशिया का माउंट मेरापी ज्वालामुखी रविवार को फट गया, जिसके बाद ज्वालामुखी से छह किलोमीटर ऊंचाई तक राख निकलने लगा और उड़ानों को लेकर उच्चतम स्तर की चेतावनी जारी की गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल वोल्केनोलॉजी एजेंसी के हवाले से बताया कि हवा क्रेटर के पश्चिम में बह रही है और इंडोनेशिया के जावा द्वीप में स्थित ज्वालामुखी के पास रहने वाले लोगों के तीन किलोमीटर के दायरे में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है.

चीन जून के अंत तक लागू कर सकता है हांगकांग सुरक्षा कानून

ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद एजेंसी द्वारा रेड कोड के साथ उड़ानों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है क्योंकि यह विमानों को खतरे में डालता है.

2.930 मीटर ऊंचे माउंट मेरापी में इससे पहले दो अप्रैल को विस्फोट हुआ था और राख आसमान में तीन किलोमीटर तक फैल गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.