ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : मस्जिद में धमाके से 62 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल - मस्जिद पूरी तरह से नष्ट

पूर्वी अफगानिस्तान की एक मस्जिद में जब नमाज के लिए मौलाना धार्मिक संदेश दे रहे थे, उसी समय अचानक एक जोर का धमाका हुआ. मस्जिद में हुए धमाके में 62 लोगों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए.

अफगानिस्तान के मस्जिद में हुआ बम विस्फोट
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 1:09 PM IST

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए बम विस्फोटों में 62 नमाजियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब जुमे (शुक्रवार) की नमाज के लिए मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे.

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि हस्का मेना जिले के जाव दारा इलाके की मस्जिद के अंदर कई विस्फोट हुए. विस्फोट में मस्जिद की छत पूरी तरह से ढह गई.

नांगरहार की प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालात गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इलाके के लोगों ने बताया कि मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई है.

अफगानिस्तान के मस्जिद में हुआ बम विस्फोट...

इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान की मस्जिद में धमाका, 17 लोगों की मौत

स्थानीय पुलिस के कर्मचारी तेजाब खान ने कहा कि जब मौलाना धार्मिक संदेश दे रहे थे, उसी समय अचानक एक जोर के धमाके के साथ उनकी आवाज बंद हो गई. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग मलबे से शवों व घायलों को निकाल रहे हैं.

हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात के लिए कौन जिम्मेदार है. समाचार एजेंसी टोलो के अनुसार, तालिबान ने कहा है कि इस जघन्य घटना से उसका कोई संबंध नहीं है.

बता दें, इसके पहले अफगानिस्तान के स्कूल में बम धमाका हुआ था और इस धमाके में कई छात्रों की जान चली गई थी. उसके बाद स्कूली बस में भी बम धमाका हुआ था उस दौरान चार से अधिक लोगों की जान चली गई.

काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए बम विस्फोटों में 62 नमाजियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब जुमे (शुक्रवार) की नमाज के लिए मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे.

नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि हस्का मेना जिले के जाव दारा इलाके की मस्जिद के अंदर कई विस्फोट हुए. विस्फोट में मस्जिद की छत पूरी तरह से ढह गई.

नांगरहार की प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालात गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.

इलाके के लोगों ने बताया कि मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई है.

अफगानिस्तान के मस्जिद में हुआ बम विस्फोट...

इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान की मस्जिद में धमाका, 17 लोगों की मौत

स्थानीय पुलिस के कर्मचारी तेजाब खान ने कहा कि जब मौलाना धार्मिक संदेश दे रहे थे, उसी समय अचानक एक जोर के धमाके के साथ उनकी आवाज बंद हो गई. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग मलबे से शवों व घायलों को निकाल रहे हैं.

हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात के लिए कौन जिम्मेदार है. समाचार एजेंसी टोलो के अनुसार, तालिबान ने कहा है कि इस जघन्य घटना से उसका कोई संबंध नहीं है.

बता दें, इसके पहले अफगानिस्तान के स्कूल में बम धमाका हुआ था और इस धमाके में कई छात्रों की जान चली गई थी. उसके बाद स्कूली बस में भी बम धमाका हुआ था उस दौरान चार से अधिक लोगों की जान चली गई.

ZCZC
PRI GEN INT
.KABUL FGN53
AFGHAN-MOSQUE-4THLD BLAST
Officials: Blast at Afghan mosque kills 62 during prayers
         Kabul, Oct 18 (AP) An explosion rocked a mosque in eastern Afghanistan as dozens of people gathered to offer Friday players, causing the roof to collapse and killing 62 worshippers, provincial officials said.
         Attahullah Khogyani, spokesman for the governor of Nangarhar, said the militant attack wounded 36 others.
         He said it was not immediately clear if the mosque was attacked by a suicide bomber or some other type of bombing.
         "Both men and children are among those killed and wounded in the attack," he said.
         No one immediately claimed responsibility for the attack, but both the Taliban and the Islamic State group are active in eastern Afghanistan, especially Nangarhar province.
         Zahir Adil, spokesman for the public health department in Nangarhar Province, said 23 of the wounded were transferred to Jalalabad, the provincial capital, and the rest were being treated in the Haskamena district clinic.
         The violence comes a day after a United Nations report said that Afghan civilians are dying in record numbers in the country's increasingly brutal war, noting that more civilians died in July than in any previous one-month period since the UN began keeping statistics.
         "Civilian casualties at record-high levels clearly show the need for all parties concerned to pay much more attention to protecting the civilian population, including through a review of conduct during combat operations," said Tadamichi Yamamoto, the UN secretary-general's special representative for Afghanistan.
         The report said that pro-government forces caused 2,348 civilian casualties, including 1,149 killed and 1,199 wounded, a 26 per cent increase from the same period in 2018.
         The report said 2,563 civilians were killed and 5,676 were wounded in the first nine months of this year.
         Insurgents were responsible for 62 per cent. July to September were the deadliest months so far this year.
         In western Herat province, six civilians including four children were killed Thursday when their vehicle was hit by a roadside bomb, said Jelani Farhad, spokesman for the provincial governor.
         He added that five other civilians were wounded in the attack in the Zawal district. (AP)

RUP
10182003
NNNN
Last Updated : Oct 19, 2019, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.