कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इस साल के पहले छह महीनों में 70 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सिंध के विभिन्न हिस्सों में जनवरी से जून 2019 तक ऑनर किलिंग में लगभग 78 लोग मारे जा चुके हैं.
हालांकि, इस तरह की घटनाओं में अलग-अलग कारणों से 90 प्रतिशत से अधिक मामलों का परीक्षण लंबित था और ज्यादातर मामलों में पुलिस जांच एक निष्कर्ष पर नहीं पहुंची थी.
आंकड़ों का हवाला देते हुए एक सूत्र ने कहा कि मारे गए 78 लोगों में, 50 महिलाएं और 28 पुरुष थे.
कुल मिलाकर, 60 मामलों में ऑनर किलिंग और चार्जशीट के लिए सिंध के विभिन्न हिस्सों में 65 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इस मामले में करीब 57 मामलों में किसी को दोषी साबित नहीं किया जबकि हालांकि, प्रक्रिया के दौरान तीन लोगों को बरी कर दिया गया.
सूत्र ने कहा, ज्यादातर मामलों में संदिग्ध पीड़ितों के करीबी रिश्तेदार होते हैं.
सिंध के पुलिस महानिरीक्षक सैयद कलीम इमाम ने जांचकर्ताओं से कहा है कि वे पूरे प्रांत में ऑनर किलिंग के मामलों में रिहाई और सजा के बारे में केस-टू-केस के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें.
पढ़ें- जिहाद कर रहे हैं कश्मीर के लोग, पाकिस्तान उनके साथ : इमरान खान
अधिकारियों के साथ-साथ मानवाधिकार संगठनों द्वारा अत्यधिक आलोचना किए जाने के बावजूद, ऑनर किलिंग, जिसे आमतौर पर ग्रामीण प्रणाली का एक हिस्सा माना जाता है, सिंध में बेरोकटोक आज भी जारी है.
डीआईजी-मुख्यालय अब्दुल खालिक शेख ने कहाा कि ऑनर किलिंग एक सामाजिक समस्या है और जनजातीय संस्कृति में इसकी जड़ें हैं और एक ऐसी मानसिकता है जहां महिलाएं को पुरुषों के अधीन मानी जाती हैं