ETV Bharat / international

चीन में बाढ़ से गंभीर हालात, 141 के मरने की आशंका, 3.8 करोड़ प्रभावित - Chinese President Xi Jinping on floods

चीन में बाढ़ के कारण हालात गंभीर हो गए हैं. लगभग 3.8 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश, बाढ़, भूस्खलन जैसी घटनाओं में 140 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है. इनमें लापता हुए लोग भी शामिल हैं. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश के नागरिकों से अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतने का आह्वान किया है.

severe flooding in china
चीन में बाढ़ से गंभीर हालात
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 12:05 PM IST

बीजिंग : चीन के कई क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. रविवार को अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के कारण 140 से अधिक लोग या तो मारे गए हैं या लापता हैं.

देश के राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, '12 जुलाई तक जियांग्शी, अनहुई, हुबेई और हुनान के प्रांतों सहित 27 क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं. इसके परिणामस्वरूप 3.79 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. 141 लोग या तो मारे गए हैं या लापता हैं.

चीन में बाढ़ से भारी तबाही.

बयान के मुताबिक चीन में 22.5 लाख लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इससे पहले रविवार को ही मुख्यालय ने बताया था कि चीन की बाढ़ दूसरे स्तर की है. यह देश में खतरे को मापने का दूसरी सबसे ऊंचा स्तर है.

बता दें कि कई सप्ताह तक हुई मूसलाधार बारिश से यांग्त्ज़ी सहित कई नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के कारण 28,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं. 82.2 बिलियन युआन यानी करीब 1170 करोड़ रुपये ($ 11.7 बिलियन) के नुकसान की आशंका है. आकलन के बाद यह राशि और ज्यादा भी हो सकती है.

बीजिंग : चीन के कई क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. रविवार को अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के कारण 140 से अधिक लोग या तो मारे गए हैं या लापता हैं.

देश के राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, '12 जुलाई तक जियांग्शी, अनहुई, हुबेई और हुनान के प्रांतों सहित 27 क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं. इसके परिणामस्वरूप 3.79 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. 141 लोग या तो मारे गए हैं या लापता हैं.

चीन में बाढ़ से भारी तबाही.

बयान के मुताबिक चीन में 22.5 लाख लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

इससे पहले रविवार को ही मुख्यालय ने बताया था कि चीन की बाढ़ दूसरे स्तर की है. यह देश में खतरे को मापने का दूसरी सबसे ऊंचा स्तर है.

बता दें कि कई सप्ताह तक हुई मूसलाधार बारिश से यांग्त्ज़ी सहित कई नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के कारण 28,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं. 82.2 बिलियन युआन यानी करीब 1170 करोड़ रुपये ($ 11.7 बिलियन) के नुकसान की आशंका है. आकलन के बाद यह राशि और ज्यादा भी हो सकती है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.