बीजिंग : चीन के कई क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ से गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. रविवार को अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ के कारण 140 से अधिक लोग या तो मारे गए हैं या लापता हैं.
देश के राज्य बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, '12 जुलाई तक जियांग्शी, अनहुई, हुबेई और हुनान के प्रांतों सहित 27 क्षेत्रों में बाढ़ के हालात हैं. इसके परिणामस्वरूप 3.79 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. 141 लोग या तो मारे गए हैं या लापता हैं.
बयान के मुताबिक चीन में 22.5 लाख लोगों सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
इससे पहले रविवार को ही मुख्यालय ने बताया था कि चीन की बाढ़ दूसरे स्तर की है. यह देश में खतरे को मापने का दूसरी सबसे ऊंचा स्तर है.
बता दें कि कई सप्ताह तक हुई मूसलाधार बारिश से यांग्त्ज़ी सहित कई नदियां उफान पर हैं. बाढ़ के कारण 28,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो गई हैं. 82.2 बिलियन युआन यानी करीब 1170 करोड़ रुपये ($ 11.7 बिलियन) के नुकसान की आशंका है. आकलन के बाद यह राशि और ज्यादा भी हो सकती है.