हेलमंद/काबुल : अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में हुए दो अलग-अलग आतंकी हमलों (terrorist attacks) में रविवार को अफगान सुरक्षा बलों के 11 जवानों की जान चली गई. यह जानकारी टोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से दी है.
11 में से दो सुरक्षाकर्मियों की मौत नवा जिले में एक कार बम हमले में हुई, जबकि रविवार रात हेलमंद-कंधार राजमार्ग पर स्थित सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकी हमले में नौ सुरक्षाकर्मी मारे गए. सुरक्षा अधिकारियों ने दोनों घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
वायुसेना के हमलों में 40 तालिबानी मारे गए
अफगान वायुसेना ने रविवार को कई हवाई हमले किए जिसमें करीब 40 तालिबान आतंकवादी मारे गए. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत में युद्धक विमानों ने गार्मसेर (Garmser) जिले में आतंकवादियों को निशाना बनाया. 14 आतंकवादी मारे गए और दो अन्य घायल हो गए. मारे गए आतंकियों में तालिबान का तथाकथित सारा केता या रेड यूनिट फॉर गार्सर का डिप्टी कमांडर मावलवी हिजरत (Mawlawi Hijrat) भी शामिल है.
वहीं, पश्चिमी निमरोज प्रांत के दिलाराम (Dilaram) जिले में तालिबान के समूहों को वायु सेना ने निशाना बनाया. 20 आतंकवादी मारे गए और 35 अन्य घायल हो गए. इसके अलावा पूर्वी कपिसा प्रांत के तकाब (Tagab) जिले में तालिबान के ठिकानों पर किए गए हमले में छह आतंकवादी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए.
बयान में कहा गया है कि छापेमारी में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी नष्ट कर दिया गया.
अमेरिकी सैनिक कर रहे हैं वापसी
गौरतलब है कि 20 साल के लंबे मिशन को समाप्त करते हुए युद्धग्रस्त देश से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने सैनिक वापस बुलाए हैं. ऐसे में अफगानिस्थान में हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अफगान सरकार के सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों पर दबाव बनाना जारी रखा है.
पढ़ें- मोर्चा छोड़ कर भागे अफगान सैनिक, उत्तरी अफगानिस्तान के कई जिलों पर तालिबान का नियंत्रण