इस्लामाबाद : पाकिस्तान के लाहौर में एक परफ्यूम फैक्ट्री में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. इस हादसे में दो महिला और नाबलिग समेत 11 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक है.
रिपोर्ट के मुताबिक आग बुझाने के लिए 10 दमकल वाहनों को लगाया गया था, हालांकि आग पर कुछ देर में काबू पा लिया गया.
हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. यह घटना लाहौर के शहादरा क्षेत्र में हुई है.
एक रिपोर्ट में मुताबिक पूरी बिल्डिंग में लगी की वजह से इसकी छत ढह गई और इससे लगे अन्य ढांचों में भी नुकसान हुआ है.
पढ़ें : अफगान राष्ट्रपति के बयान पर भड़का पाक, कहा- आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं
फैक्ट्री में आग लगी तो उस समय वहां पर 15 लोग मौजूद थे. हालांकि आस-पास के लोगों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यहां पर परफ्यूम का निर्माण होता था. आग लगने के बाद पता चला कि वहां पर परफ्यूम बनाया जाता है. उन्होंने बताया कि पहले यहां पर कपड़े का काम होता था.