बीजिंग: चीन के दक्षिणी प्रांत हैनान में बवंडर ने भारी तबाही मचाई. स्थानीय मीडिया के अनुसार बवंडर की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई.
यह बवंडर डैंजहोउ (Danzhou) में नाडा टाउनशिप के पास करीब 4 बजे पहुंचा.
हवाएं इतनी तेज थीं कि एक निर्माणधीन इमारत ढह गई, जिसके मलबे में दबने से आठ मजदूरों की मौत हो गई.
पढ़ें-हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने बनाई 40 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
तूफान की वजह से कई कारखानों की इमारतों, मजदूरों के शेड को नुकसान पहुंचा और कई पेड़ उखड़ गए. साथ ही टेलीग्राफ के कई खंभे भी तूफान में उखड़ गए.
अधिकारियों ने कहा की राहत बचाव के लिए एक टीम भेजी गई है.