गजनी: पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा कार बम विस्फोट किए गए हैं. जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हुए हैं.
आपको बता दें कि हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान के प्रतिनिधि अमेरिकी वार्ताकारों और अफगान प्रतिनिधियों के साथ, अफगानिस्तान में पिछले 18 साल से जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए दोहा में शांति वार्ता कर रहे हैं.
गजनी के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अरेफ नूरी ने बताया है कि पूर्वी शहर गजनी में रविवार को हुए आत्मघाती हमले का निशाना गजनी स्थित खुफिया इकाई का परिसर था.
पढ़ें: सीरिया के एजाज में कार बम विस्फोट, 17 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्ला मयर ने बताया कि हमले में 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि, 179 लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर आम नागरिक और बच्चे हैं. साथ ही व्हाट्सएप संदेश में तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
गौरतलब है कि तालिबान-अमेरिका वार्ता के सातवें चरण के सफल रहने पर अमेरिका विभिन्न शर्तों पर अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला सकता है.