हनोई : वियतनाम में ‘मोलावे’ चक्रवात के कारण आए भूस्खलन में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 42 अन्य लापता हो गए.
आधिकारिक वियतनाम सरकारी एजेंसी की खबर के अनुसार क्वांग नाम प्रांत में दक्षिण मध्य त्रा वान क्षेत्र के गांव में आए भूस्खलन से कई मकान तबाह हो गए और बचावकर्मियों ने आठ शव बाहर निकाले हैं. त्रा वान से कई किलोमीटर दूर स्थित त्रा लेंग गांव में आए एक अन्य भूस्खलन में कई मकान जमीदोज हो गए जिनमें लगभग 45 लोग रहते थे. इस हादसे में चार लोग बच गए.
पढ़ें : वियतनाम : भूस्खलन की चपेट में सेना का शिविर, 22 सैन्यकर्मी मलबे में दबे
बचावकर्मियों ने तीन शव निकाल लिए हैं और अन्य को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.वियतनाम के अधिकारियों का मानना है कि पिछले 20 साल में ऐसी तबाही नहीं हुई जैसी इस चक्रवात के कारण हुई है.