ETV Bharat / international

पाकिस्तान : प्रेमी के साथ जाने पर भाई ने की बहन की हत्या - झूठी शान के लिए हत्या

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. पंजाब प्रांत में अपने प्रेमी के साथ जाने पर भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी.

brother murders sister in pak
पाकिस्तान में ऑनर किलिंग
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 10:13 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में परिवार की झूठी शान के लिए 17 वर्षीय लड़की की उसके भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी. लड़की गांव के ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर चली गई थी.

लड़की का सत्तकुताला गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बताया कि इलाके के बुजुर्गों की पंचायत ने लड़के के परिवार को आदेश दिया कि वह लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दे. लड़के के परिवार ने पंचायत से कहा कि लड़का, लड़की से निकाह करना चाहता है, लेकिन पंचायत ने पहले लड़की को उसके परिवार को सौंपने पर जोर दिया.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लड़के के परिवार ने लड़की को उसके घर छोड़ा, तो भाई मोहसिन से लड़की की बहस हुई जिसके बाद मोहसिन ने उसे गोली मार दी और लड़की की मौके पर हर मौत हो गई. घटना के बाद से भाई फरार है.

पढ़ें- पाकिस्तान : डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपियों की हिरासत बढ़ी

अधिकारी ने बताया कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या घटना में लड़की का पिता भी शामिल है, क्योंकि हत्यारे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए परिवार का कोई भी सामने आने को इच्छुक नहीं है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में झूठी शान के लिए हत्याएं आम हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक, झूठी शान और इज्जत के नाम पर हर साल करीब एक हजार महिलाओं की हत्या कर दी जाती है.

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में परिवार की झूठी शान के लिए 17 वर्षीय लड़की की उसके भाई ने कथित तौर पर हत्या कर दी. लड़की गांव के ही अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर चली गई थी.

लड़की का सत्तकुताला गांव के ही लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने बताया कि इलाके के बुजुर्गों की पंचायत ने लड़के के परिवार को आदेश दिया कि वह लड़की को सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दे. लड़के के परिवार ने पंचायत से कहा कि लड़का, लड़की से निकाह करना चाहता है, लेकिन पंचायत ने पहले लड़की को उसके परिवार को सौंपने पर जोर दिया.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार को लड़के के परिवार ने लड़की को उसके घर छोड़ा, तो भाई मोहसिन से लड़की की बहस हुई जिसके बाद मोहसिन ने उसे गोली मार दी और लड़की की मौके पर हर मौत हो गई. घटना के बाद से भाई फरार है.

पढ़ें- पाकिस्तान : डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपियों की हिरासत बढ़ी

अधिकारी ने बताया कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या घटना में लड़की का पिता भी शामिल है, क्योंकि हत्यारे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए परिवार का कोई भी सामने आने को इच्छुक नहीं है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में झूठी शान के लिए हत्याएं आम हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच के मुताबिक, झूठी शान और इज्जत के नाम पर हर साल करीब एक हजार महिलाओं की हत्या कर दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.