ETV Bharat / international

नया नेता चुनने को निचले सदन के सदस्यों का साक्षात्कार कर रहे मलेशिया के सुल्तान

मलेशिया में 222 सीटों वाले निचले सदन के सांसदों का सुल्तान अब्दुल्ला द्वारा संक्षिप्त साक्षात्कार किया जा रहा है. यह साक्षत्कार उस समय तक चलेगा जब तक देश के लिए अगला प्रधानमंत्री न चुन लिया जाए.

सुल्तानअब्दुल्ला
सुल्तान अब्दुल्ला
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:19 PM IST

कुआलालंपुर : मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह संसद के निचले सदन के सदस्यों का इंटरव्यू ले रहे हैं, ताकि किसी को देश का प्रधानमंत्री न्युक्त किया जा सके.

222 सीटों वाले निचले सदन के सांसदों का सुल्तान अब्दुल्ला द्वारा साक्षात्कार किया जा रहा है, यह साक्षत्कार उस समय तक चलेगा जब तक देश के लिए अगला प्रधानमंत्री न चुन लिया जाए. इस बात की जानकारी नैशनल पैलेस नियंत्रक अहमद फादिल शम्सुद्दीन ने दी मीडिया को दी.

यह साक्षत्कार सोमवार को 94 वर्षीय महाथिर मोहम्मद द्वारा सोमवार को इस्तीफा सौंपने के एक दिन बाद हो रहे है.

बता दें कि 94 वर्षीय महाथिर मोहम्मद ने सोमवार को अपना इस्तीफा मलेशिया के राजा के सुल्तान को सौंप दिया था, जिसे राजा ने इस शर्त पर स्वीकार किया कि वह नई सरकार बनने तक अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें नौ सुल्तान या शासकों के होते हैं, जो अपने संबंधित राज्य के प्रमुख होते है और धार्मिक नेता के रूप में कार्य करते है.

पढ़ें- मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का निधन

अहमद फादिल ने कहा कि साक्षात्कार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा देखे जाएंगे और इसे बुधवार तक पूरा करने की योजना है.

सभी सांसदों को व्यक्तिगत रूप से राजा द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

कुआलालंपुर : मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह संसद के निचले सदन के सदस्यों का इंटरव्यू ले रहे हैं, ताकि किसी को देश का प्रधानमंत्री न्युक्त किया जा सके.

222 सीटों वाले निचले सदन के सांसदों का सुल्तान अब्दुल्ला द्वारा साक्षात्कार किया जा रहा है, यह साक्षत्कार उस समय तक चलेगा जब तक देश के लिए अगला प्रधानमंत्री न चुन लिया जाए. इस बात की जानकारी नैशनल पैलेस नियंत्रक अहमद फादिल शम्सुद्दीन ने दी मीडिया को दी.

यह साक्षत्कार सोमवार को 94 वर्षीय महाथिर मोहम्मद द्वारा सोमवार को इस्तीफा सौंपने के एक दिन बाद हो रहे है.

बता दें कि 94 वर्षीय महाथिर मोहम्मद ने सोमवार को अपना इस्तीफा मलेशिया के राजा के सुल्तान को सौंप दिया था, जिसे राजा ने इस शर्त पर स्वीकार किया कि वह नई सरकार बनने तक अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत रहेंगे.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया एक संवैधानिक राजतंत्र है, जिसमें नौ सुल्तान या शासकों के होते हैं, जो अपने संबंधित राज्य के प्रमुख होते है और धार्मिक नेता के रूप में कार्य करते है.

पढ़ें- मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का निधन

अहमद फादिल ने कहा कि साक्षात्कार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा देखे जाएंगे और इसे बुधवार तक पूरा करने की योजना है.

सभी सांसदों को व्यक्तिगत रूप से राजा द्वारा साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.