ETV Bharat / international

लाहौर किले में महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण - महाराज रणजीत सिंह

पाकिस्तान के लाहौर किले में महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस हवेली का नाम रणजीत सिंह की सबसे कम उम्र की रानी के नाम पर है.

महाराज रणजीत सिंह की (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 11:19 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ऐतिहासिक लाहौर किले में 19वीं सदी के शुरु में पंजाब पर करीब 40 साल हुकूमत करने वाले महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का बृहस्पतिवार को अनावरण किया गया. यह अनावरण उनकी 180वीं बरसी के मौके पर किया गया है.

अपने पसंदीदा घोड़े पर बैठे सिख शासक की आठ फुट ऊंची प्रतिमा को पूरा करने में आठ महीने लग गए. इस घोड़े को बाराजकई वंश के संस्थापक दोस्त मुहम्मद खान ने उन्हें उपहार में दिया था.

पढ़ें: बाप-बेटी की ये दर्दनाक तस्वीर देखकर नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू ...

मूर्ति को एक विशेष समारोह के दौरान लाहौर किले में माई जिंदन हवेली की सिख गैलरी में स्थापित किया गया. इस कार्यक्रम में आला पाकिस्तानी अफसरों ने शिरकत की.

इस हवेली का नाम रणजीत सिंह की सबसे कम उम्र की रानी के नाम पर है.

सिख हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी सिंह बंसल ने बताया कि प्रतिमा का वजन लगभग 250-330 किलोग्राम है. इसे 85 प्रतिशत कांस्य, पांच प्रतिशत टिन, पांच प्रतिशत सीसा और पांच प्रतिशत जिंक से बनाया गया है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के ऐतिहासिक लाहौर किले में 19वीं सदी के शुरु में पंजाब पर करीब 40 साल हुकूमत करने वाले महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का बृहस्पतिवार को अनावरण किया गया. यह अनावरण उनकी 180वीं बरसी के मौके पर किया गया है.

अपने पसंदीदा घोड़े पर बैठे सिख शासक की आठ फुट ऊंची प्रतिमा को पूरा करने में आठ महीने लग गए. इस घोड़े को बाराजकई वंश के संस्थापक दोस्त मुहम्मद खान ने उन्हें उपहार में दिया था.

पढ़ें: बाप-बेटी की ये दर्दनाक तस्वीर देखकर नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू ...

मूर्ति को एक विशेष समारोह के दौरान लाहौर किले में माई जिंदन हवेली की सिख गैलरी में स्थापित किया गया. इस कार्यक्रम में आला पाकिस्तानी अफसरों ने शिरकत की.

इस हवेली का नाम रणजीत सिंह की सबसे कम उम्र की रानी के नाम पर है.

सिख हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी सिंह बंसल ने बताया कि प्रतिमा का वजन लगभग 250-330 किलोग्राम है. इसे 85 प्रतिशत कांस्य, पांच प्रतिशत टिन, पांच प्रतिशत सीसा और पांच प्रतिशत जिंक से बनाया गया है.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 0:22 HRS IST




             
  • लाहौर किले में महाराज रणजीति सिंह की आदम कद प्रतिमा का अनावरण



इस्लामाबाद, 27 जून (भाषा) पाकिस्तान के ऐतिहासिक लाहौर किले में 19वीं सदी के शुरु में पंजाब पर करीब 40 साल हुकूमत करने वाले महाराज रणजीत सिंह की आदम कद प्रतिमा का बृहस्पतिवार को अनावरण किया गया। यह अनावरण उनकी 180वीं बरसी के मौके पर किया गया है।



अपने पसंदीदा घोड़े पर बैठे सिख शासक की आठ फुट ऊंची प्रतिमा को पूरा करने में आठ महीने लग गए। इस घोड़े को बाराज़कई वंश के संस्थापक दोस्त मुहम्मद खान ने उन्हें उपहार में दिया था।



मूर्ति को एक विशेष समारोह के दौरान लाहौर किले में माई जिंदन हवेली की सिख गैलरी में स्थापित किया गया । इस कार्यक्रम में आला पाकिस्तानी अफसरों ने शिरकत की।



इस हवेली का नाम रणजीत सिंह की सबसे कम उम्र की रानी के नाम पर है।



सिख हेरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बॉबी सिंह बंसल ने बताया कि प्रतिमा का वजन लगभग 250-330 किलोग्राम है। इसे 85 प्रतिशत कांस्य, पांच प्रतिशत टिन, पांच प्रतिशत सीसा और पांच प्रतिशत जिंक से बनाया गया है। 


Conclusion:
Last Updated : Jun 28, 2019, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.