ETV Bharat / international

थाईलैंड: फ्यूचर फॉर्वर्ड पार्टी के नेता खिलाफ जुंटा ने कराई शिकायत दर्ज - thailand

थाईलैंड के एक लोकप्रिय नेता पर सत्तारूढ़ जुंटा ने शिकायत दर्ज कराई है. ये नेता फ्यूचर फॉर्वर्ड पार्टी के हैं.

थानाथॉर्न जुआनग्रूनग्रुआनकिट.
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Apr 3, 2019, 6:47 PM IST

बैंकॉकः थाईलैंड की सत्तारूढ़ जुंटा ने एक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें देशद्रोह और अपराधियों के समर्थन करने का आरोप फ्यूचर फार्वर्ड पार्टी के नेता पर लगाया गया है.

ये नेता फ्यूचर फार्वर्ड पार्टी के थानाथॉर्न जुआनग्रूनग्रुआनकिट हैं. इन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दायर शिकायत एक राजनीतिक रंजिश है. वो शनिवार को इस बात की जानकारी पुलिस को देंगे और उस पर मानहानि का दावा करेंगे.

फ्यूचर फॉर्वरड पार्टी ने पिछले महीने हुए चुनाव में खुद को अच्छी तरह स्थापित किया. वहीं यह पार्टी तीसरे स्थान पर रही. वहीं इस चुनाव नें प्रो मिलिट्री पार्टी ने भी हिस्सा लिया था.

थानाथॉर्न जुआनग्रूनग्रुआनकिट रैली को संबोधित करते हुए

बैंकाक में बुधवार को अपने अभियान के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही थानाथॉर्न ने संवाददाताओं से कहा कि 'चिंता की कोई बात नहीं है.'

पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वास्तव में, हम इसके लिए पहले से ही मानसिक रूप से तैयार हैं. इसलिए चिंतित होने की कोई बात नहीं है. हम मामलों को लेकर चिंतित नहीं हैं. हम अपनी बेगुनाही पर विश्वास करते हैं और हमारा मानना ​​है कि ये मामले राजनीति रंजिश का है.

थानाथॉर्न का कहना है कि हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा ये है कि थाईलैंड की मिलीट्री को राजनीति में हस्तक्षेप करने से रोका जाए.

सेना ने 2014 में तख्तापलट के बाद से थाईलैंड को शासित किया है. अगली सरकार के बनने प्रधानमंत्री प्रथुथ चान-ओना और जुंटा अपने पद पर बने रहना चाहते हैं.

बैंकॉकः थाईलैंड की सत्तारूढ़ जुंटा ने एक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें देशद्रोह और अपराधियों के समर्थन करने का आरोप फ्यूचर फार्वर्ड पार्टी के नेता पर लगाया गया है.

ये नेता फ्यूचर फार्वर्ड पार्टी के थानाथॉर्न जुआनग्रूनग्रुआनकिट हैं. इन्होंने कहा कि उनके खिलाफ दायर शिकायत एक राजनीतिक रंजिश है. वो शनिवार को इस बात की जानकारी पुलिस को देंगे और उस पर मानहानि का दावा करेंगे.

फ्यूचर फॉर्वरड पार्टी ने पिछले महीने हुए चुनाव में खुद को अच्छी तरह स्थापित किया. वहीं यह पार्टी तीसरे स्थान पर रही. वहीं इस चुनाव नें प्रो मिलिट्री पार्टी ने भी हिस्सा लिया था.

थानाथॉर्न जुआनग्रूनग्रुआनकिट रैली को संबोधित करते हुए

बैंकाक में बुधवार को अपने अभियान के दौरान उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही थानाथॉर्न ने संवाददाताओं से कहा कि 'चिंता की कोई बात नहीं है.'

पार्टी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वास्तव में, हम इसके लिए पहले से ही मानसिक रूप से तैयार हैं. इसलिए चिंतित होने की कोई बात नहीं है. हम मामलों को लेकर चिंतित नहीं हैं. हम अपनी बेगुनाही पर विश्वास करते हैं और हमारा मानना ​​है कि ये मामले राजनीति रंजिश का है.

थानाथॉर्न का कहना है कि हमारी पार्टी का मुख्य एजेंडा ये है कि थाईलैंड की मिलीट्री को राजनीति में हस्तक्षेप करने से रोका जाए.

सेना ने 2014 में तख्तापलट के बाद से थाईलैंड को शासित किया है. अगली सरकार के बनने प्रधानमंत्री प्रथुथ चान-ओना और जुंटा अपने पद पर बने रहना चाहते हैं.

RESTRICTION SUMMARY:  AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY                                                                                                                         
Bangkok – 3 April 2019
1. Various of Thanathorn Juangroongruangkit, leader of Future Forward Party, on a campaign truck thanking supporters for their votes
2. Thanathorn speaking to media
3. Cutaway of media
4. SOUNDBITE (English) Thanathorn Juangroongruangkit, leader of Future Forward Party:
"Actually, we are prepared mentally for this already, so there is nothing to be worried about. We are not worried about the cases. We believe in our innocence and we believe that these cases are politically motivated."
5. Newser ending  
6. Wide of Thanathorn's campaign truck passing under the bridge
STORYLINE:
Thailand's ruling junta has filed a complaint accusing the leader of a popular new political party of sedition and aiding criminals.
The Future Forward Party ran a strong third in the elections last month that were also contested by a pro-military party.
Future Forward's leader, Thanathorn Juangroongruangkit, said the criminal complaint filed against him was politically motivated and he would report to police on Saturday to receive the summons against him.
After riding around Bangkok in his campaign truck thanking supporters on Wednesday, Thanathorn told reporters there was "nothing to be worried about".
The potential penalty he would face is nine years in prison.
Thanathorn has said his party's primary agenda is to stop Thailand's military from intervening in politics.
The military has governed Thailand since a coup in 2014 and junta leader and Prime Minister Prayuth Chan-ocha is seeking to remain in office when the next government is seated.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Apr 3, 2019, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.