काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार देर रात छोटे हथियारों से गोलीबारी की आवाजों के बाद जोरदार धमाका हुआ. गौरतलब है, यह हमला ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय हैं.
आपको बता दें, इस बीच अमेरिकी विशेष दूत जलमय खलीलजाद तालिबान के साथ बातचीत के लिए अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे हैं.
पढ़ें-काबुल के मैरिज हॉल में विस्फोट, 63 लोगों की मौत ,182 लोग घायल
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के मुताबिक यह धमाका ग्रीन विलेज के करीब हुआ. यह एक बड़ा परिसर है जहां राहत सहायता एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कार्यालय बने हैं.
रहीमी ने कहा कि कल रात हुए हमले में 16 लोग मारे गए और अन्य 119 लोग घायल हुए हैं. विस्फोट से लदे एक ट्रैक्टर के जरिए यह हमला किया गया.
फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, हम और सूचना मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें, काबुल में बीती 18 अगस्त की रात को एक शादी समारोह में आत्मघाती बम हमले में कम से कम 63 लोग मारे गए थे और 182 लोग घायल हो गए थे.