ETV Bharat / international

लाओस में 6-11 वर्ष की आयु के बच्चों का होगा कोविड टीकाकरण

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:12 PM IST

लाओस की स्थानीय मीडिया (local media of laos) ने बताया कि लाओस सरकार स्कूलों को सुरक्षित रूप से फिर से खोलने के लिए मार्च में 6-11 साल की उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का राष्ट्रव्यापी अभियान (nationwide campaign laos) शुरू करेगी.

covid vaccine to children in Laos
लाओस में बच्चों को कोविड टीका

वियनतियाने: लाओस के स्थानीय दैनिक विएंताइन टाइम्स ने उप प्रबंधक के हवाले से बताया राष्ट्रीय प्रतिरक्षण कार्यक्रम (national immunization program) के तहत 6-11 आयुवर्ग के कुल 957000 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. यह आशा की जाती है कि छोटे बच्चों का टीकाकरण परिवार के अन्य सदस्यों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चांसई के हवाले से बताया कि 6-11 साल की उम्र का टीकाकरण लाओस की राजधानी वियनतियाने में शुरू होगी जबकि अन्य प्रांत भी टीकाकरण अभियान चला सकते हैं. बच्चों को टीकाकरण तभी किया जाएगा जब उनके माता-पिता उनकी सहमति दें. मंत्रालय टीकाकरण योजना की रूपरेखा तैयार करेगा जबकि शिक्षा और खेल मंत्रालय टीकाकरण के महत्व के बारे में माता-पिता को जानकारी देगा.

यह भी पढ़ें- द. कोरिया में कोरोना से मौत के मामले बढ़े, अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी ये सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को 12-17 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण में हुई प्रगति की समीक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कोविड रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यबल समिति के अनुसार अब तक योग्य आबादी के 65.74 प्रतिशत ने अपनी पहली डोज प्राप्त की है. जबकि 57.86 प्रतिशत ने दो खुराक पूरी कर ली हैं.

वियनतियाने: लाओस के स्थानीय दैनिक विएंताइन टाइम्स ने उप प्रबंधक के हवाले से बताया राष्ट्रीय प्रतिरक्षण कार्यक्रम (national immunization program) के तहत 6-11 आयुवर्ग के कुल 957000 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. यह आशा की जाती है कि छोटे बच्चों का टीकाकरण परिवार के अन्य सदस्यों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करेगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चांसई के हवाले से बताया कि 6-11 साल की उम्र का टीकाकरण लाओस की राजधानी वियनतियाने में शुरू होगी जबकि अन्य प्रांत भी टीकाकरण अभियान चला सकते हैं. बच्चों को टीकाकरण तभी किया जाएगा जब उनके माता-पिता उनकी सहमति दें. मंत्रालय टीकाकरण योजना की रूपरेखा तैयार करेगा जबकि शिक्षा और खेल मंत्रालय टीकाकरण के महत्व के बारे में माता-पिता को जानकारी देगा.

यह भी पढ़ें- द. कोरिया में कोरोना से मौत के मामले बढ़े, अमेरिका ने अपने नागरिकों को दी ये सलाह

स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थानीय अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों को 12-17 आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण में हुई प्रगति की समीक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. कोविड रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यबल समिति के अनुसार अब तक योग्य आबादी के 65.74 प्रतिशत ने अपनी पहली डोज प्राप्त की है. जबकि 57.86 प्रतिशत ने दो खुराक पूरी कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.