ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत - सुरंग विस्फोट

उत्तर पूर्व अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गयी. यह विस्फोट उस समय हुआ, जब बच्चे तालिबान के नियंत्रण वाले एक गांव की एक सड़क पर लगायी गयी बारूदी सुरंग के ऊपर चढ़ गये.पढे़ं पूरा विवरण....

अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:08 PM IST

कुंदुज : उत्तर पूर्व अफगानिस्तान में शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

तखार प्रांत के अशांत दरकद जिले में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब बच्चे तालिबान के नियंत्रण वाले एक गांव की एक सड़क पर लगायी गयी बारूदी सुरंग के ऊपर चढ़ गये.

तखार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जवाद हेजरी ने कहा, 'आज सुबह साढ़े आठ बजे दुखद रूप से नौ स्कूली बच्चे तालिबान द्वारा लगायी गयी एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गये.'

पढ़ें : माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

उन्होंने बताया कि इन बच्चों में से सभी लड़के थे, जिनकी आयु सात से 11 वर्ष के बीच थी. किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है और तालिबान ने टिप्पणी के अनुरोध का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि इस वर्ष जुलाई से सितम्बर के बीच अफगानिस्तान में अभूतपूर्व संख्या में नागरिक मारे गये या घायल हुए.

कुंदुज : उत्तर पूर्व अफगानिस्तान में शनिवार को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में नौ बच्चों की मौत हो गई. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

तखार प्रांत के अशांत दरकद जिले में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब बच्चे तालिबान के नियंत्रण वाले एक गांव की एक सड़क पर लगायी गयी बारूदी सुरंग के ऊपर चढ़ गये.

तखार के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जवाद हेजरी ने कहा, 'आज सुबह साढ़े आठ बजे दुखद रूप से नौ स्कूली बच्चे तालिबान द्वारा लगायी गयी एक बारूदी सुरंग विस्फोट में मारे गये.'

पढ़ें : माली में सैन्य ठिकाने पर आतंकवादी हमला, 53 सैनिकों की मौत

उन्होंने बताया कि इन बच्चों में से सभी लड़के थे, जिनकी आयु सात से 11 वर्ष के बीच थी. किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है और तालिबान ने टिप्पणी के अनुरोध का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया.

पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि इस वर्ष जुलाई से सितम्बर के बीच अफगानिस्तान में अभूतपूर्व संख्या में नागरिक मारे गये या घायल हुए.

ZCZC
PRI GEN INT
.KUNDUZ FGN21
AFGHAN-LANDMINE-BLAST
Landmine kills nine children in Afghanistan
          Kunduz (Afghanistan), Nov 2 (AFP) A landmine explosion killed nine children in northeastern Afghanistan on Saturday, an official said, amid an increase in civilian casualties in the long-running and brutal war.
          The blast happened in volatile Darqad district of Takhar province, when the children stepped on a mine that had been planted on a road in a Taliban-controlled village.
          "At 8:30am (0400 GMT) this morning, tragically, nine schoolchildren were martyred in a landmine blast planted by the Taliban," Jawad Hejri, a spokesman for the Takhar provincial governor, told AFP.
          He said the children -- all boys -- were aged from seven to 11.
          No group claimed responsibility for the blast, and the Taliban did not immediately respond to a request for comment.
          Last month, the United Nations released a report saying an "unprecedented" number of civilians were killed or wounded in Afghanistan from July to September this year.
          The figures -- 1,174 deaths and 3,139 injured from July 1 until September 30 -- represent a 42 percent increase compared to the same period last year.
          The UN laid most of the blame at the feet of "anti-government elements" such as the Taliban, who have been carrying out an insurgency in Afghanistan for more than 18 years.
          In May, a landmine killed seven children and wounded two more in the southern province of Ghazni.
          A month earlier, seven children were killed and 10 more wounded in the eastern province of Laghman when a mortar shell exploded while they were playing with it.
          The insurgents often use roadside bombs and landmines to target Afghan security forces, but the lethal weapons also inflict casualties on civilians.
          Years of conflict have left Afghanistan strewn with landmines, unexploded mortars, rockets and homemade bombs -- and many are picked up by curious children. (AFP)
IND
11021728
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.