लाहौर : पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के लाहौर जलसे के लिए भारी भीड़ जुटी है. लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान मौदान में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करने के लिए पीडीएम चीफ मौलाना फजलुर रहमान, पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और पीपीपी के चेयरमैन बिलावन भुट्टो जरदारी पहुंच चुके हैं. पीडीएम विपक्ष के 11 दलों का गठबंधन है जो प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने की मांग कर रहा है.
पढ़ें-अफगान तालिबान के प्रमुख मंसूर ने पाकिस्तान में खरीदा था जीवन बीमा : रिपोर्ट
पंजाब के कानून मंत्री बशरत रजा ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मीनार-ए-पाकिस्तान लाहौर में पीडीएम को रैली करने की इजाजत नहीं दी है. उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो कानून को अपने हाथों में लेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस हफ्ते लाहौर में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम द्वारा आयोजित सभाओं के दौरान कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए अभी तक उसके तीन हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.