सियोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के खतरे के बीच देश के पूर्व नेता की जयंती पर तीन सप्ताह से अधिक समय में पहली बार रविवार को जनता के सामने आए.
उत्तर कोरिया के आधिकारिक अखबार ने बताया कि किम ने प्योंगयांग में कुमसुसान पैलेस ऑफ द सन में अपने पिता किम जोंग इल को श्रद्धांजलि दी. इस पैलेस में उनके पिता और दादा का शव संलेपन करके रखा हुआ है.
चीन में पनपे कोरोना वायरस से 1600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे उत्तर कोरिया में चिंता पैदा हो गई है, क्योंकि उसकी सीमाएं चीन से लगती हैं. उसने अपने बड़े और महत्वपूर्ण पड़ोसी देश से सभी उड़ानों और ट्रेनों को निलंबित कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- अमेरिका हमारी मांगें स्वीकार करे, तभी फिर शुरू होगी परमाणु वार्ता : उ.कोरिया
प्योंगयांग ने उत्तर कोरिया में संक्रमण के मामलों के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन उसने अंतरराष्ट्रीय पर्यटन रोक दिया है और वायरस की आशंका वाले लोगों को 30 दिन की अवधि के लिए अलग रखना शुरू कर दिया है.