तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने हिंदी में एक ट्विटर अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट का नाम भी हिंदी मे है और इससे हिंदी भाषा में ही ट्वीट किए जा रहे हैं.
इसके अलवा खामेनई ने फारसी, अरबी, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी और अंग्रेजी जैसी अन्य भाषाओं में भी अकाउंट बनाया है.
इस अकांउट से पहला ट्वीट 'अल्लाह के नाम से, जो अत्यन्त कृपाशील तथा दयावान है' किया गया है.