ETV Bharat / international

जिनपिंग ने स्टारबक्स के पूर्व सीईओ को पत्र लिखकर मांगी मदद - जिनपिंग ने स्टारबक्स के पूर्व सीईओ होवार्ड शुल्ज के लिखा लेटर

अमेरिका और चीन संबंधों में सुधार के लिए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्टार वक्स के पूर्व सीईओ को लेटर लिखा है. बता दें, यह पहला मौका है जब किसी चीनी नेता ने सीधा संवाद किया है.

jinping seeks help from starbucks ex ceo
संबंधों को सुधारने के लिए लिखा लेटर
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:45 PM IST

बीजिंग : राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्टारबक्स के पूर्व सीईओ होवार्ड शुल्ज से अमेरिका-चीन संबंध में सुधार लाने के लिये मदद मांगी है. जो 'ट्रेड वार' और प्रौद्योगिकी तथा सुरक्षा को लेकर तनाव के चलते काफी खराब हो गए हैं.

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की शुक्रवार की खबर के अनुसार शी ने शुल्ज को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है. चीन के शीर्ष नेता द्वारा किसी विदेशी उद्योगपति हस्ती से सीधा संवाद करने का यह विरल मामला है. शुल्ज ने 1999 में चीन में स्टारबक्स की पहली इकाई की स्थापना की थी और वह कई बार चीन का दौरा कर चुके हैं.

शिन्हुआ की खबर के अनुसार शी ने शुल्ज को लिखे पत्र में 'चीन-अमेरिका आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में स्टारबक्स से सक्रिय निभाने का अनुरोध किया है.'

एपी

बीजिंग : राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्टारबक्स के पूर्व सीईओ होवार्ड शुल्ज से अमेरिका-चीन संबंध में सुधार लाने के लिये मदद मांगी है. जो 'ट्रेड वार' और प्रौद्योगिकी तथा सुरक्षा को लेकर तनाव के चलते काफी खराब हो गए हैं.

समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की शुक्रवार की खबर के अनुसार शी ने शुल्ज को पत्र भेजकर यह अनुरोध किया है. चीन के शीर्ष नेता द्वारा किसी विदेशी उद्योगपति हस्ती से सीधा संवाद करने का यह विरल मामला है. शुल्ज ने 1999 में चीन में स्टारबक्स की पहली इकाई की स्थापना की थी और वह कई बार चीन का दौरा कर चुके हैं.

शिन्हुआ की खबर के अनुसार शी ने शुल्ज को लिखे पत्र में 'चीन-अमेरिका आर्थिक एवं व्यापारिक सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में स्टारबक्स से सक्रिय निभाने का अनुरोध किया है.'

एपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.