ETV Bharat / international

नेपाल में जीप हादसा, छह लोगों की मौत

नेपाल के बैतादी जिले में एक जीप के अनियंत्रित हो जाने और पर्वतीय सड़क से नीचे गिर जाने के बाद कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.

नेपाल में जीप हादसा
नेपाल में जीप हादसा
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 9:33 PM IST

काठमांडू : नेपाल के दूरदराज वाले इलाके में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. हादसा काठमांडू से लगभग 600 किलोमीटर दूर हुआ है. पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप के चालक की मौत धनगढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त हुई.

पुलिस ने बताया कि जीप अनियंत्रित होने के बाद पर्वतीय सड़क से करीब 300 मीटर की गहराई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पश्चिमी नेपाल के दूरदराज वाले इस जिले के दशरथचंद नगर पालिका-4 (Dasharathchand Municipality-4 ) में रविवार रात को हुई.

जीप देहिमदाऊ से नगरपालिका के सिमायाल जा रही थी जो काठमांडू से 600 किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है.

यह भी पढ़ें- नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत

गौरतलब है कि नेपाल की खराब रखरखाव वाली सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हैं. त्योहारों के मौसम के दौरान हादसे बढ़ जाते हैं जब राजमार्ग बहुत व्यस्त होते हैं और सार्वजनिक परिवहन में भीड़भाड़ होती है.

(पीटीआई-भाषा)

काठमांडू : नेपाल के दूरदराज वाले इलाके में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. हादसा काठमांडू से लगभग 600 किलोमीटर दूर हुआ है. पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप के चालक की मौत धनगढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त हुई.

पुलिस ने बताया कि जीप अनियंत्रित होने के बाद पर्वतीय सड़क से करीब 300 मीटर की गहराई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पश्चिमी नेपाल के दूरदराज वाले इस जिले के दशरथचंद नगर पालिका-4 (Dasharathchand Municipality-4 ) में रविवार रात को हुई.

जीप देहिमदाऊ से नगरपालिका के सिमायाल जा रही थी जो काठमांडू से 600 किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है.

यह भी पढ़ें- नेपाल में गाड़ी तालाब में गिरी, चार भारतीयों की मौत

गौरतलब है कि नेपाल की खराब रखरखाव वाली सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हैं. त्योहारों के मौसम के दौरान हादसे बढ़ जाते हैं जब राजमार्ग बहुत व्यस्त होते हैं और सार्वजनिक परिवहन में भीड़भाड़ होती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.